नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी है। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक फॉर्च्यूनर कार सवार प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमलावर मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने कार को निशाना बनाकर 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर था और उसका नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिसघटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का दावा किया गया है।
You may also like
ट्रंप की मांगों पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दी ये चुनौती तो रोकी गई करोड़ों की फंडिंग
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
प्रताप सिंह खाचरियावास पर ED रेड को लेकर गरमाई पूरे राजस्थान की सियासत, जानिए पायलट से लेकर डोटासरातक क्या कुछ बोले
भारत में थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत रही
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, डीआरएम ने कहा, 'राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए'