Next Story
Newszop

सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों के लिए पति को ठहराया जिम्मेदार, दिखा दी पर्सनल वॉट्सएप चैट, कहा- बस करो

Send Push
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में पति जहीर इकबाल संग वॉट्स ऐप पर हुई अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें वे खाने-पीने की बात कर रहे हैं और एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। इस चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि यही वजह है कि लोग हमेशा ये सोचते हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने इन अफवाहों का जिम्मेदार अपने पति को ठहराया और उनसे कहा- बस करो।



Sonakshi Sinha ने शुक्रवार (4 जुलाई) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जहीर इकबाल संग अपनी मजेदार बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें जहीर ने सोनाक्षी से पूछा, 'भूख लगी है?' तो वो जवाब देती हैं, 'बिल्कुल नहीं, मुझे खाना खिलाना बंद करो।' इसके बाद जहीर ने कहा, 'मुझे लगा कि छुट्टियां शुरू हो गई हैं।' तो एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा, 'मैंने अभी-अभी आपके सामने ही डिनर किया है। इसे बंद करो।' यानी सोनाक्षी ये कहना चाहती हैं कि जहीर उन्हें इतना खिलाते-पिलाते हैं कि उनका वजन बढ़ जाता है और फिर कयास लगने लगते हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं!



सोनाक्षी सिन्हा का इंस्टाग्राम स्टेटस

image

पिछले साल हुई है शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल शादी कर ली थी। दोनों अलग-अलग धर्म से हैं। इन्होंने घरवालों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की।



सोनाक्षी की अगली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी को अपने भाई कुश सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस' में देख जाएगा। ये 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसमें अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी हैं। जहीर ने फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को अनाउंस नहीं किया है।

Loving Newspoint? Download the app now