बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी को असरानी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने फैंस और फिल्म जगत पर अपनी अमित छाप छोड़ी। उन्होंने पर्दे पर ना सिर्फ अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाईं, बल्कि अपनी जिंदादिली के लिए भी मशहूर थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये मौत से 10 दिन पहले का वीडियो है। इसमें वो एक इवेंट में स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं।
सिंगर पिंकी मैदासानी ने असरानी के इस वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया है। इसमें असरानी म्यूजिक इंजॉय कर रहे हैं और अपने आसपास के लोगों के साथ डांस कर रहे हैं। शुरुआत में वो सहारे के साथ खड़े रहते हैं, लेकिन धीरे धीरे वो मस्ती में झूमने लगते हैं। उनका ये अंदाज देख वहां मौजूद हर शख्स मुस्कुरा देता है।
असरानी का वीडियो
मौत से 10 दिन पहले झूम रहे थे असरानी
पिंकी मैदासानी ने इस वीडियो के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है, 'पिछले प्रोग्राम में सिर्फ 10 दिन पहले वो मंच पर थे और सिंधी धुनों पर नाच रहे थे। वाह, उन्होंने क्या ही शानदार जिंदगी जी। एक सच्चे रत्न, कलाकार और हमारे अपने दिग्गज, असरानी साहब।'
असरानी की मौत की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, असरानी को चार दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टरों का कहना था कि उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया था। 20 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। वो 84 साल के थे। उनके निधन से इंडस्ट्री सदमे में डूब गई। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।
सिंगर पिंकी मैदासानी ने असरानी के इस वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया है। इसमें असरानी म्यूजिक इंजॉय कर रहे हैं और अपने आसपास के लोगों के साथ डांस कर रहे हैं। शुरुआत में वो सहारे के साथ खड़े रहते हैं, लेकिन धीरे धीरे वो मस्ती में झूमने लगते हैं। उनका ये अंदाज देख वहां मौजूद हर शख्स मुस्कुरा देता है।
असरानी का वीडियो
मौत से 10 दिन पहले झूम रहे थे असरानी
पिंकी मैदासानी ने इस वीडियो के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है, 'पिछले प्रोग्राम में सिर्फ 10 दिन पहले वो मंच पर थे और सिंधी धुनों पर नाच रहे थे। वाह, उन्होंने क्या ही शानदार जिंदगी जी। एक सच्चे रत्न, कलाकार और हमारे अपने दिग्गज, असरानी साहब।'
असरानी की मौत की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, असरानी को चार दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टरों का कहना था कि उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया था। 20 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। वो 84 साल के थे। उनके निधन से इंडस्ट्री सदमे में डूब गई। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।
You may also like
सोनम वांगचुक पर एनएसए मामले में गुरूवार को होगी जेल में सुनवाई
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ड्रोन गिराए, हेरोइन समेत तस्कर काबू
हवस में हैवान बना तांत्रिक, पिता और उसकी प्रेमिका की नादानी से 2 साल के मासूम को खोई जिंदगी, जानें मामला
कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई : मुख्यमंत्री
(अपडेट) मनोज तिवारी ने किया राम घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान