नई दिल्ली: बीते 2 नवंबर को जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया उसको हमेशा याद रखा जाएगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 2025 में भारतीय टीम को अपनी पहली महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर की अब प्रतिमा जल्द ही जयपुर के मशहूर नाहरगढ़ किले में मोम से बनाई जाएगी। यानी हरमनप्रीत कौर का वैक्स स्टेचू बनाया जाएगा।
8 मार्च को होगा अनावरण
नाहरगढ़ किले के शीश महल के अंदर स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम ने घोषणा की है कि वे 8 मार्च 2026 को (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस वाले दिन) हरमनप्रीत कौर के वैक्स स्टेचू का अनावरण करेंगे। यह स्टेचू भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत को ट्रीब्यूट और खेल में महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाने के तौर पर पेश की जाएगी।
म्यूजियम के संस्थापक अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि यह फैसला सिर्फ एक ट्रॉफी जीतने की याददाश्त से कहीं ज़्यादा है। उनके अनुसार, हरमनप्रीत साहस, अनुशासन और इस विश्वास का प्रतीक हैं कि भारतीय महिलाएं बड़े मंचों पर नेतृत्व कर सकती हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संग्रहालय का लक्ष्य केवल प्रसिद्ध हस्तियों को दिखाना नहीं है, बल्कि उन लोगों का सम्मान करना है जो समाज में प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
म्यूजियम में पहले से है धोनी, सचिन और कोहली का स्टेचू
इस नए वैक्स स्टेचू के साथ, म्यूजियम में अब भारत के दो विश्व कप विजेता कप्तानों का स्टेचू होगा। एमएस धोनी और हरमनप्रीत कौर। एमएस धोनी के अलावा म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी स्टेचू है।
अधिकारियों के अनुसार, हरमनप्रीत कौर के वैक्स स्टेचू पर काम शुरू हो चुका है। मूर्तिकार हरमनप्रीत के 2025 विश्व कप के लुक को आधार बना रहे हैं, जिसमें उनका मैदान पर रहने का अंदाज़ भी शामिल है। उनकी मुद्रा, चेहरे के भाव और खेल की तीव्रता को यथासंभव वास्तविक दिखाने के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।
8 मार्च को होगा अनावरण
नाहरगढ़ किले के शीश महल के अंदर स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम ने घोषणा की है कि वे 8 मार्च 2026 को (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस वाले दिन) हरमनप्रीत कौर के वैक्स स्टेचू का अनावरण करेंगे। यह स्टेचू भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत को ट्रीब्यूट और खेल में महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाने के तौर पर पेश की जाएगी।
म्यूजियम के संस्थापक अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि यह फैसला सिर्फ एक ट्रॉफी जीतने की याददाश्त से कहीं ज़्यादा है। उनके अनुसार, हरमनप्रीत साहस, अनुशासन और इस विश्वास का प्रतीक हैं कि भारतीय महिलाएं बड़े मंचों पर नेतृत्व कर सकती हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संग्रहालय का लक्ष्य केवल प्रसिद्ध हस्तियों को दिखाना नहीं है, बल्कि उन लोगों का सम्मान करना है जो समाज में प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
म्यूजियम में पहले से है धोनी, सचिन और कोहली का स्टेचू
इस नए वैक्स स्टेचू के साथ, म्यूजियम में अब भारत के दो विश्व कप विजेता कप्तानों का स्टेचू होगा। एमएस धोनी और हरमनप्रीत कौर। एमएस धोनी के अलावा म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी स्टेचू है।
अधिकारियों के अनुसार, हरमनप्रीत कौर के वैक्स स्टेचू पर काम शुरू हो चुका है। मूर्तिकार हरमनप्रीत के 2025 विश्व कप के लुक को आधार बना रहे हैं, जिसमें उनका मैदान पर रहने का अंदाज़ भी शामिल है। उनकी मुद्रा, चेहरे के भाव और खेल की तीव्रता को यथासंभव वास्तविक दिखाने के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।
You may also like

खैरात पर पलने वाले हमें... कतर में पाकिस्तानी राष्ट्रपति के झूठ पर भारत ने सुना दी खरी-खरी

ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

दस मंजिला अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में फंसे छह लाेग

अपनी सोच के विपरीत किरदार को निभाने में ही है असली मजा : इमरान हाशमी

Iiran Water Crisis: ईरान में भीषण जल संकट, तेहरान में मात्र 14 दिन का बचा पानी, भयंकर सूखे से हाहाकार जैसे हालात




