अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली में ₹12 लाख में मकान खरीदने का मौका, 7 नवंबर को खुल रही DDA की स्कीम, जानिए सबकुछ

Send Push
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपना मकान खरीदना बहुत से लोगों का सपना होता है लेकिन प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाते। दिल्ली-एनसीआर में अच्छी सोसाइटी में फ्लैट की कीमत करोड़ों रुपये होती है। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए पूर्वी दिल्ली में एक प्रोजेक्ट बनाया है जिससें फ्लैट्स की कीमत करोड़ों में है। लेकिन अथॉरिटी अब सस्ते फ्लैट्स की योजना लेकर आया है जिससे आम आदमी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकता है।

डीडीए अपनी नई हाउसिंग स्कीम 2025 (फेज-2) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों के लिए फ्लैट्स लॉन्च कर रही है। इन फ्लैट्स की कीमत 11.8 लाख रुपये से शुरू होकर 32.7 लाख रुपये तक है। इस स्कीम के तहत बुकिंग 7 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्कीम का नाम जन साधारण आवास योजना 2025 (फेज-2) रखा गया है। इसमें 'पहले आओ, पहले पाओ' आधार पर फ्लैट्स बेचे जाएंगे। इसका मतलब है कि जो सबसे पहले फ्लैट्स के लिए आवेदन करेगा, उसे फ्लैट्स मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी।


कहां-कहां हैं फ्लैट
डीडीए के मुताबिक EWS कैटगरी के फ्लैट्स नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग में उपलब्ध रहेंगे। वहीं LIG कैटगरी के फ्लैट्स रोहिणी के सेक्टर 34, सेक्टर 35 और रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी के पास) के पास बनाए गए हैं। EWS फ्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये और LIG फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये है। नरेला में ईडब्ल्यूएस कैटगरी के 1,120 फ्लैट हैं। इनकी कीमत 11.8 लाख रुपये से 11.9 लाख रुपये तक है।


इसी तरह रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 में 308 एलआईजी फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 14 लाख रुपये है। रामगढ़ कॉलोनी में एलआईजी कैटगरी के 73 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत जिनकी कीमत 13.1 लाख रुपये से लेकर 14.5 लाख रुपये तक है। शिवाजी मार्ग में ईडब्ल्यूएस के 36 फ्लैट हैं। इनकी कीमत 25.2 लाख रुपये से 32.7 लाख रुपये तक है। रोहिणी और नरेला के फ्लैट्स को बेचने के लिए डीडीए पहले भी कई बार योजना ला चुका है। अब इन इलाकों में मेट्रो की रेडलाइन का विस्तार करने की योजना है। यह लाइन रिठाला से बवाना होते हुए नरेला जाएगी। दिल्ली चुनावों से पहले केंद्रीय कैबिनेट से इस लाइन को मंजूरी दी थी।


कैसे मिलेगा फ्लैट
अगर आप फ्लैट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको डीडीए की वेबसाइट //https://eservices.dda.org.in पर लॉगइन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपये की फीस देनी होगी। अगर आपको फ्लैट मिलता है तो डीडीए की तरफ से आपको अलॉटमेंट लेटर मिलेगा। बुकिंग अमाउंट के अलावा फ्लैट की बकाया राशि का भुगतान 60 दिन के अंदर करना होगा। फ्लैट के लिए अप्लाई करने वाले की एज 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए और साथ ही दिल्ली में पहले से कोई प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए। अगर आप EWS फ्लैट के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी कुल इनकम 10 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें