पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है।   बिहार चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आउटरीच कार्यक्रम 'भाजपा को जानें' के तहत सात देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार (2 नवंबर) को बिहार के दौरे पर है। इस पहल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शुरू किया था। ये राजनयिक बिहार में बीजेपी के चुनाव अभियान को करीब से देखने और जमीनी स्तर पर भारत की लोकतांत्रिक तथा चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी लेने के लिए दो दिवसीय (2-3 नवंबर) दौरे पर आए हैं।   
   
   
बिहार दौरे पर किन देशों के राजनयिक?बीजेपी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), भूटान और दक्षिण अफ्रीका के दूतावासों और उच्चायोगों के प्रतिनिधि शामिल हैं। राजनयिक यहां वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, अभियान गतिविधियों का अवलोकन करेंगे, और महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि पार्टी मतदाताओं से कैसे जुड़ती है और बड़े पैमाने पर चुनाव अभियानों का प्रबंधन कैसे करती है।
   
बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इस दौरे का उद्देश्य राजनयिकों को बीजेपी के कामकाज, आउटरीच और संगठनात्मक शक्ति से परिचित कराना है, साथ ही जमीनी स्तर पर भारत की चुनावी भागीदारी की ऑन-ग्राउंड समझ प्रदान करना है।'
   
बिहार में कहां-कहां का दौरा करेंगे ये राजनयिक?अपने प्रवास के दौरान, राजनयिक पटना, नालंदा और गयाजी जिले की कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां वे रैलियों, अभियान बैठकों और बूथ-स्तरीय समन्वय प्रयासों को देखेंगे। वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारियों की ओर से प्रतिनिधिमंडल को पार्टी की डिजिटल आउटरीच, स्वयंसेवक संरचना और चल रहे बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अभियान रणनीति के बारे में जानकारी देने की उम्मीद है।
   
बता दें, बिहार में 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले राजनयिकों का ये दौरा हो रहा है। राज्य में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी।
  
बिहार दौरे पर किन देशों के राजनयिक?बीजेपी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), भूटान और दक्षिण अफ्रीका के दूतावासों और उच्चायोगों के प्रतिनिधि शामिल हैं। राजनयिक यहां वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, अभियान गतिविधियों का अवलोकन करेंगे, और महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि पार्टी मतदाताओं से कैसे जुड़ती है और बड़े पैमाने पर चुनाव अभियानों का प्रबंधन कैसे करती है।
बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इस दौरे का उद्देश्य राजनयिकों को बीजेपी के कामकाज, आउटरीच और संगठनात्मक शक्ति से परिचित कराना है, साथ ही जमीनी स्तर पर भारत की चुनावी भागीदारी की ऑन-ग्राउंड समझ प्रदान करना है।'
बिहार में कहां-कहां का दौरा करेंगे ये राजनयिक?अपने प्रवास के दौरान, राजनयिक पटना, नालंदा और गयाजी जिले की कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां वे रैलियों, अभियान बैठकों और बूथ-स्तरीय समन्वय प्रयासों को देखेंगे। वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारियों की ओर से प्रतिनिधिमंडल को पार्टी की डिजिटल आउटरीच, स्वयंसेवक संरचना और चल रहे बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अभियान रणनीति के बारे में जानकारी देने की उम्मीद है।
बता दें, बिहार में 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले राजनयिकों का ये दौरा हो रहा है। राज्य में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी।
You may also like

रोहित आर्या केस में महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, जानिए क्यों फंसे दीपक केसरकर

16ˈ साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक﹒

डॉक्टरˈ भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से﹒

बेटी ने मजे-मजे में मां को बोला- Bro, फिर मम्मी ने देने चालू किए ऐसे रिप्लाई कि वॉट्सऐप चैट्स हो गई वायरल

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒




