पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए तेजस्वी यादव की हाई-प्रोफाइल सीट राघोपुर से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जनसुराज ने इस सीट से चंचल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। ये घोषणा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि इसके साथ ही पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर के स्वयं चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगभग विराम लग गया है। प्रशांत किशोर के रोहतास की करगहर या वैशाली की राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी, मगर अब दोनों ही सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
राघोपुर से चंचल सिंह को मिला टिकटजनसुराज पार्टी ने राघोपुर विधानसभा सीट से चंचल सिंह को मैदान में उतारा है। ये सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव का गढ़ मानी जाती है। चंचल सिंह का मुकाबला सीधे तौर पर तेजस्वी यादव से होगा, जिससे यह सीट और भी दिलचस्प हो गई है। पहले माना जा रहा था कि इस सीट से प्रशांत किशोर चुनाव लड़ सकते हैं।
प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे या नहीं?राघोपुर और रोहतास जिले की करगहर, ये दोनों सीटें प्रशांत किशोर के खुद चुनाव लड़ने की संभावित सीटें थीं। जनसुराज पार्टी की ओर से इन दोनों ही सीटों पर अब अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिए जाने के बाद यह तय माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर इस विधानसभा चुनाव में व्यक्तिगत रूप से मैदान में नहीं उतरेंगे। उनका ध्यान अब पूरे राज्य में जनसुराज संगठन को मजबूत करने पर केंद्रित होगा।
राघोपुर से चंचल सिंह को मिला टिकटजनसुराज पार्टी ने राघोपुर विधानसभा सीट से चंचल सिंह को मैदान में उतारा है। ये सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव का गढ़ मानी जाती है। चंचल सिंह का मुकाबला सीधे तौर पर तेजस्वी यादव से होगा, जिससे यह सीट और भी दिलचस्प हो गई है। पहले माना जा रहा था कि इस सीट से प्रशांत किशोर चुनाव लड़ सकते हैं।
प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे या नहीं?राघोपुर और रोहतास जिले की करगहर, ये दोनों सीटें प्रशांत किशोर के खुद चुनाव लड़ने की संभावित सीटें थीं। जनसुराज पार्टी की ओर से इन दोनों ही सीटों पर अब अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिए जाने के बाद यह तय माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर इस विधानसभा चुनाव में व्यक्तिगत रूप से मैदान में नहीं उतरेंगे। उनका ध्यान अब पूरे राज्य में जनसुराज संगठन को मजबूत करने पर केंद्रित होगा।
You may also like
हाईकोर्ट ने फर्रुखाबाद की एसपी को वकील पेश करने तक कोर्ट से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया
डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच सीमा पर लड़ाई छिड़ी, चौकियां व टैंक नष्ट करने का दावा
आज चन्द्रमा के गोचर से नौकरीपेशा और बिजनेस वालों को मिलेगी अपार सफलता और धनलाभ, वीडियो राशिफल में जाने किन्हें रहना होगा सावधान
रेलवे ओवरब्रिज पर पटरी के पास रील बनाते कपल के उडे होश, वंदे भारत ट्रेन का खौफनाक वीडियो वायरल