पटनाः हम 21वीं सदी में समानता और लड़के-लड़की में कोई फर्क न होने का दावा करते हैं, लेकिन आज भी समाज में ऐसे परिवार मौजूद हैं जो लड़कियों की वेशभूषा और आधुनिकता के अभाव को लेकर पुरानी सोच रखते हैं।
बिहार राज्य महिला आयोग में पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई चौंकाने वाले मामले दर्ज किए गए हैं, जहां केवल लड़की के 'फैशन सेंस' और पारंपरिक पहनावे के कारण तय रिश्ते टूट गए। पिछले तीन महीनों में ऐसे 30 से अधिक मामले आयोग के सामने आए हैं।
छोटी-छोटी बातों पर बिगड़ रही बात
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा के अनुसार, पहले शादी होने के बाद रिश्ते टूटने की शिकायतें आती थीं, लेकिन अब छोटी-छोटी कमियों के चलते शादी तय होने में रुकावट आ रही है। लड़के वाले, और खासकर लड़का खुद, छोटी-छोटी खामियाँ निकालकर शादी से इनकार कर रहा है।
'चप्पल' पहनने पर टूटा रिश्ता
दानापुर की एक युवती की शादी तय हो चुकी थी और सगाई पर लाखों रुपये खर्च हो चुके थे। सगाई के बाद लड़का उससे मिलने उसके कार्यालय गया। युवती किसी कारणवश चप्पल पहनकर आ गई। लड़के ने इसे 'लेटेस्ट फैशन सेंस' की कमी बताते हुए शादी तोड़ दी। अब लड़की वाले समाज में अपनी इज्जत बचाने और सगाई में खर्च हुए पैसे वापस दिलवाने के लिए महिला आयोग पहुंचे हैं।
'दुपट्टा' ओढ़ने पर गंवार कहा गया
इसी तरह से पुनपुन की रहने वाली दूसरी युवती की शादी फरवरी 2026 में तय हुई थी। जब लड़के वाले शादी की तारीख तय करने आए, तो वो युवती सलवार सूट और दुपट्टा सिर पर ओढ़कर उनसे मिलने आई। ये देखकर लड़के ने उसे गंवार कहकर शादी करने से इनकार कर दिया।
महिला आयोग दोनों पक्षों को बुलाकर रिश्ते को दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लड़के वाले यह कहकर इनकार कर रहे हैं कि उनका बेटा उनकी बात नहीं मान रहा है। ये मामले दर्शाते हैं कि लड़कियों के आधुनिक फैशन की जानकारी न होने या पारंपरिक परिधान में रहने को गंवार समझने की मानसिकता के चलते कई रिश्ते शादी से पहले ही टूट रहे हैं।
बिहार राज्य महिला आयोग में पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई चौंकाने वाले मामले दर्ज किए गए हैं, जहां केवल लड़की के 'फैशन सेंस' और पारंपरिक पहनावे के कारण तय रिश्ते टूट गए। पिछले तीन महीनों में ऐसे 30 से अधिक मामले आयोग के सामने आए हैं।
छोटी-छोटी बातों पर बिगड़ रही बात
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा के अनुसार, पहले शादी होने के बाद रिश्ते टूटने की शिकायतें आती थीं, लेकिन अब छोटी-छोटी कमियों के चलते शादी तय होने में रुकावट आ रही है। लड़के वाले, और खासकर लड़का खुद, छोटी-छोटी खामियाँ निकालकर शादी से इनकार कर रहा है।
'चप्पल' पहनने पर टूटा रिश्ता
दानापुर की एक युवती की शादी तय हो चुकी थी और सगाई पर लाखों रुपये खर्च हो चुके थे। सगाई के बाद लड़का उससे मिलने उसके कार्यालय गया। युवती किसी कारणवश चप्पल पहनकर आ गई। लड़के ने इसे 'लेटेस्ट फैशन सेंस' की कमी बताते हुए शादी तोड़ दी। अब लड़की वाले समाज में अपनी इज्जत बचाने और सगाई में खर्च हुए पैसे वापस दिलवाने के लिए महिला आयोग पहुंचे हैं।
'दुपट्टा' ओढ़ने पर गंवार कहा गया
इसी तरह से पुनपुन की रहने वाली दूसरी युवती की शादी फरवरी 2026 में तय हुई थी। जब लड़के वाले शादी की तारीख तय करने आए, तो वो युवती सलवार सूट और दुपट्टा सिर पर ओढ़कर उनसे मिलने आई। ये देखकर लड़के ने उसे गंवार कहकर शादी करने से इनकार कर दिया।
महिला आयोग दोनों पक्षों को बुलाकर रिश्ते को दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लड़के वाले यह कहकर इनकार कर रहे हैं कि उनका बेटा उनकी बात नहीं मान रहा है। ये मामले दर्शाते हैं कि लड़कियों के आधुनिक फैशन की जानकारी न होने या पारंपरिक परिधान में रहने को गंवार समझने की मानसिकता के चलते कई रिश्ते शादी से पहले ही टूट रहे हैं।
You may also like

Rare Earth Minerals: ब्राजील के पास यह कौन सा तुरुप का इक्का जो ट्रंप को ला देगा घुटनों पर! भारत को क्या होगा फायदा?

छत्तीसगढ़: बड़ेसेट्टी बना पहला माओवाद-मुक्त गांव, शांति और विकास का आदर्श स्थापित

आ रहा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; जानें ताजा अपडेट!

बिहार: बेतिया भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल से मांगी गई 10 करोड़ रुपए की रंगदारी

Maner Seat: बिहार में मनेर का लड्डू जितना मीठा उतना ही खट्टा! 'यादव लैंड' पर अबकी बार किसका कब्जा, जानें




