हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक के बाद क्रिकेटर की जैस्मिन वालिया संग डेटिंग की अफवाहें आग की तरह फैली थीं। कई बार मैच के दौरान भी जैस्मिन को देखा गया था। पर दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा। और, फिर दोनों के अलग होने की भी खबरें सामने आने लगीं। लेकिन अब सिंगर और एक्ट्रेस जैस्मिन अपने रिलेशनशिप की जगह सुपर स्टाइलिश अंदाज से लाइमलाइट लूट रही हैं।
जैस्मिन रोजाना इंटरनेट पर नए- नए लुक्स की फोटोज शेयर करती हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में भी वो विदेश की सड़कों पर पोज देती दिख रही हैं। किसी फोटो में उन्होंने छोटी- सी टाइट स्कर्ट पहनकर फिगर दिखाया। तो किसी फोटो में शॉर्ट्स पहन छा गईं। आप भी देखें डीवा का अंदाज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@jasminwalia)
स्टाइल से टक्कर देने में नंबर- 1 हैं जैस्मिन
आपको हर फेमस हसीना के स्टाइल में कुछ न कुछ खास दिखेगा। लेकिन फिर भी जैस्मिन का स्टाइल इसलिए अलग है क्योंकि वो आउटफिट्स का सिलेक्शन बहुत सोच समझकर करती हैं। बोरिंग की जगह ट्रेंडी अटायर पहनना वो पसंद करती हैं। लेटेस्ट फोटोज में भी डीवा 3 अलग- अलग तरह के लुक्स दिखाती नजर आईं। और, उनके तीनों ही लुक सुपरहिट दिखाई दिए।
छोटी- सी स्कर्ट में ढाया कहर
ऑल ब्लैक अटायर में जैस्मिन का अंदाज देखते बन रहा है। उन्होंने ब्लैक कलर का टैंक टॉप पहना है। जो कि स्लीवलेस है। वहीं, टॉप की नेकलाइन स्कावयर नजर आ रही है। और, बॉडी फिटेड स्टाइल होने की वजह से उनका फिगर भी हाइलाइट हुआ। और, साथ में जैस्मिन ने हाई वेस्ट लेदर की स्कर्ट पहनकर लुक को 10 आउट ऑफ 10 बना लिया। हसीना की स्कर्ट के बेल्ट पोर्शन पर दिए गए बटन उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं।
वाइट आउटफिट में भी लगीं मस्त

ब्लैक आउटफिट के बाद जैस्मिन ने हॉल्टर नेकलाइन वाला वाइट कलर का टॉप पहनकर खूबसूरती दिखाई। उनके टॉप की डीप वी नेकलाइन नजर आ रही है। टॉप का कट आउट डिजाइन भी स्टाइलिश दिखा। और, बैक से भी लुक को दमदार बनाने के लिए टॉप को बैकलेस रखा गया है। और, साथ में जैस्मिन वाइट कलर की रैप डिजाइन वाली मिनी स्कर्ट पहनकर अदाओं का जादू चलाती दिखीं।
जिम शॉर्ट्स वाला लुक भी देखें
ड्रेसेस के साथ- साथ जैस्मिन का छोटे- से शॉर्ट्स वाला लुक भी कुछ कम नहीं है। वो लाइट शेड वाले जिम शॉर्ट्स पहनी दिख रही हैं। जो कि बॉडी फिटेड होने की वजह से हसीना के फिगर को ब्यूटीफुली फ्लॉन्ट कर रहे हैं। और, साथ में उन्होंने वाइट स्ट्रैप स्लीव्स वाला क्रॉप टॉप पहना। जिससे उनका लुक कंप्लीट बनता दिखा।
मिनिमल जूलरी की पेयर
आउटफिट्स के साथ- साथ जैस्मिन की जूलरी भी देखने वाली होती है। जैसे इस फोटो में भी वो हाथ में स्टाइलिश और ट्रेंडी हैंड एक्सेसरी पहनी दिख रही हैं। गले में उन्होंने पतली चेन वाला पेडेंट पहना है। और, कानों में गोल्ड टोन वाले इयररिंग्स पहनकर छा गईं। वहीं, स्वैग दिखाने के लिए जैस्मिन आंखों पर काला चश्मा भी लगाई नजर आ रही हैं।
फैंस नहीं आए चुटकी लेने से बाज
एक तरफ लोगों ने जैस्मिन के लुक की खूब तारीफ की। तो दूसरी तरफ कई लोग चुटकी लेने से भी बाज नहीं आए और कमेंट सेक्शन में हार्दिक पांड्या से जुड़ी बातें लिखने लगे। किसी ने हार्दिक पांड्या को 'लकी' बता दिया। तो किसी ने 'हार्दिक' कमेंट में लिखकर बिना कुछ कहे भी सब कह दिया। पर लोग चाहे कुछ भी कहें। लेकिन जैस्मिन के सारे लुक्स की सुपर से भी ऊपर नजर आ रहे हैं।
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'