अगली ख़बर
Newszop

गौतम अडानी के साथ फिर शरद पवार ने दिखाई 'दोस्ती', फडणवीस भी रहे मौजूद, जानें सबकुछ

Send Push
मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनावी माहौल के बीच बुधवार को राजतीतिक दूरिया मिट गईं। आईपीएस प्रवीण रामराव पवार की बेटी प्राजक्ता की शादी में जहां उद्योगपति गौतम अडानी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार एक साथ एक सोफे पर बैठे तो वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बगल में कुर्सी पर बैठे। इस शादी समारोह में देश की काफी नामी हस्तियां मौजूद रहीं। शादी समारोह में एक बार फिर गौतम अडानी और शरद पवार नजदीकी वाली दोस्ती खूब झलकी। इससे पहले भी कई मौकों पर शरद पवार गौतम अडानी के साथ नजर आ चुके हैं। आईपीएस प्रवीण रामराव पवार की बेटी की शादी प्राजक्ता हिमांशु के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं। हिमांशु बिजनेसमैन प्रशांत नीलावर के बेटे हैं।




शशिकांत शिंदे ने साझा की तस्वीरें

इस हाईप्रोफाइल वेडिंग इवेंट की तस्वीरें एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र प्रमुख शशिकांत शिंदे ने साझा की हैं। उन्हाेंने लिखा है कि आईपीएस अधिकारी प्रवीण रामराव पवार की पुत्री प्राजक्ता और प्रशांत नीलावर के पुत्र हिमांशु विवाह समारोह में उपस्थित रहा। इस अवसर पर नवदंपत्ति को उनके वैवाहिक जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर शरद चंद्रजी पवार साहब और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे। महाराष्ट्र में यह तस्वीर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब राज्य में एमवीए के टूटने की अटकलें लग रही हैं, इसकी वजह राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की नजदीकी है।



कांग्रेस का है अलग स्टैंड
कांग्रेस नहीं चाहती है कि मनसे एमवीए का हिस्सा बने। स्थानीय निकाय के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस विवाह समारोह की तस्वीरें शरद पवार ने भी साझा की है। गौतम अडानी अपनी पत्नी के साथ इस विवाह समारोह में पहुंचे थे। गौरतलब हो कि गौतम अडानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी खूब जमकर निशाना साधते हैं लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक के बाद शरद पवार निजी तौर पर गौतम अडानी के साथ अपने संबंधों को बनाए हुए हैं। वह गौतम अडानी ने खुद के रिश्ते को पुरानी मित्रता बता चुके हैं। एक बार दोनों की मुलाकात जब गुजरात में हुई थी तो राजनीति काफी गरमा गई थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें