चंडीगढ़ : पंजाब के चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में होटल मालिक मनप्रीत सिंह सैनी के घर पर मंगलवार की रात दो नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, होटल मालिक को कुछ दिन पहले एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
होटल मालिक ने पहचानने से किया था इनकार
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लकी पटियाल बताया जो कि विदेश में रहकर बंबीहा गैंग चलाता है। होटल मालिक ने गैंगस्टर के कॉल करने पर उसे पहचानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अब यह हमला हुआ है। फायरिंग के कुछ घंटों बाद होटल मालिक को एक और विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें उनसे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई।
गोली चलने की आवाज से खुली थी कारोबारी की नींद
मनप्रीत सिंह सैनी चंडीगढ़ के एक जाने-माने कारोबारी हैं। वे मोहाली में रेजेंटा होटल और मैरिज पैलेस के मालिक हैं। वे कॉन्ट्रैक्टिंग का काम भी करते हैं। होटल मालिक ने बताया कि रात को गोली चलने की आवाज से उनकी नींद खुली थी, लेकिन उन्होंने सोचा कि गुरु नानक जयंती के कारण आतिशबाजी हो रही है। उनके एक किरायेदार ने बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे देखा कि उनकी थार गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं और जमीन पर गोलियों के खोखे पड़े हैं। होटल मालिक ने देखा कि दो गोलियां के निशान उनके घर की दीवारों पर हैं और दो गोलियां के लगने से उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन, फोरंसिक यूनिट, क्राइम ब्रांच, ऑपरेशंस सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीमें मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि दो नकाबपोश युवक 12:08 बजे बाइक पर आए थे। वे थोड़ी देर तक होटल मालिक के घर पर रुके और फिर कई राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
You may also like

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस

युवाओं को ज्ञान और डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना सतत भविष्य की कुंजीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ 8 नवंबर को सभी राज्यों में होंगे कार्यक्रम : वेणुगोपाल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पर्यावरण पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता




