न्यूयॉर्क: अमेरिकी ओपन के पहले दौर में मिली हार के बीच कोर्ट पर एक फोटोग्राफर के आने पर अपना गुस्सा उतारने वाले रूस के दानिल मेदवेदेव पर उनकी मैच फीस 110000 डॉलर का एक तिहाई से भी अधिक 42500 डॉलर जुर्माना लगाया गया है। अगर इनको भारतीय करेंसी में कनवर्ट करें तो उनपर 37 लाख, 24 हाजार और 133 रुपये का जुर्माना लगा है। टूर्नामेंट रैफरी जैक गार्नर ने खेल भावना के विपरीत आचरण पर मेदवेदेव पर 30000 डॉलर और रैकेट तोड़ने पर 12500 डॉलर जुर्माना लगाया।
मैच खत्म होने के मेदवेदेव ने तोड़ा था रैकेटमैच खत्म होने के बाद मेदवेदेव ने अपना रैकेट तोड़ दिया था। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुके मेदवेदेव उस समय नाराज हो गए जब चेयर अंपायर ग्रेग एलेंसवर्थ ने फोटोग्राफर द्वारा बाधा पहुंचाये जाने के बाद विरोधी खिलाड़ी बेंजामिन बोंजी को पहले सर्विस की अनुमति दे दी।
बोंजी उस समय तीसरे सेट में 5 . 4 से आगे थे जब एक फोटोग्राफर कोर्ट के साइड में चलने लगा। बाद में उसकी मान्यता रद्द कर दी गई। चेयर अंपायर ने फोटोग्राफर को बाहर जाने के लिये कहा और उसके बाद बोंजी को फिर सर्विस दे दी।
मेदवेदेव को भारी जुर्माने की पहले से थी उम्मीद
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को इस भारी जुर्माने की उम्मीद थी। मैच के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, 'मुझ पर एक बड़ा जुर्माना लग रहा है, इसलिए अगर मैं बोलूंगा तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाऊंगा, इसलिए मैं नहीं बोलूंगा... [रेली ओपेल्का] पर इस वजह से भारी जुर्माना लगा था, इसलिए मुझ पर भी बड़ा जुर्माना लगेगा।'
बोनजी से हारने के बाद मेदवेदेव छह साल से ज्यादा समय में पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए हैं। चारों ग्रैंड स्लैम मेंमेदवेदेव सिर्फ एक मैच ही जीत पाए। पिछले तीन ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में ही यह स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया, जिससे ग्रैंड स्लैम में उनकी लगातार यह चौथी हार है।
(एपी के इनपुट के साथ)
मैच खत्म होने के मेदवेदेव ने तोड़ा था रैकेटमैच खत्म होने के बाद मेदवेदेव ने अपना रैकेट तोड़ दिया था। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुके मेदवेदेव उस समय नाराज हो गए जब चेयर अंपायर ग्रेग एलेंसवर्थ ने फोटोग्राफर द्वारा बाधा पहुंचाये जाने के बाद विरोधी खिलाड़ी बेंजामिन बोंजी को पहले सर्विस की अनुमति दे दी।
बोंजी उस समय तीसरे सेट में 5 . 4 से आगे थे जब एक फोटोग्राफर कोर्ट के साइड में चलने लगा। बाद में उसकी मान्यता रद्द कर दी गई। चेयर अंपायर ने फोटोग्राफर को बाहर जाने के लिये कहा और उसके बाद बोंजी को फिर सर्विस दे दी।
मेदवेदेव को भारी जुर्माने की पहले से थी उम्मीद
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को इस भारी जुर्माने की उम्मीद थी। मैच के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, 'मुझ पर एक बड़ा जुर्माना लग रहा है, इसलिए अगर मैं बोलूंगा तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाऊंगा, इसलिए मैं नहीं बोलूंगा... [रेली ओपेल्का] पर इस वजह से भारी जुर्माना लगा था, इसलिए मुझ पर भी बड़ा जुर्माना लगेगा।'
बोनजी से हारने के बाद मेदवेदेव छह साल से ज्यादा समय में पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए हैं। चारों ग्रैंड स्लैम मेंमेदवेदेव सिर्फ एक मैच ही जीत पाए। पिछले तीन ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में ही यह स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया, जिससे ग्रैंड स्लैम में उनकी लगातार यह चौथी हार है।
(एपी के इनपुट के साथ)
You may also like
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता था गंदा काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना`
Survey On Next PM Candidate : नरेंद्र मोदी के बाद पीएम पद के अगले दावेदार के रूप में कौन है देशवासियों की पहली पसंद? सर्वे में सामने आई जानकारी
उदयपुर: सायरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 लाख की कीमत का 458 किलो डोडा चूरा और बिना नंबर स्कॉर्पियो जब्त
रसगुल्ला खाते हैं पर रसगुल्ला इन 3 बीमारियों का नाश करता है – आप नहीं जानते होंगे
बिग बॉस 19 : तान्या मित्तल ने कुनिका और गौरव खन्ना की करवाई लड़ाई