सिवनी: एमपी के सिवनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गणेश चौक स्थित डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव जिले के जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी हैं। डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव शहर के प्रसिद्ध मंदिर में अपनी सेवाएं देते हैं। इसी क्रम में शनिवार को डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान पूजन अर्चना कर रहे थे, मंदिर के अन्य साथियों द्वारा फोटो सेशन का कार्य किया जा रहा था। तभी वह गड्ढे में नीचे गिर पड़े।
फोटो के चक्कर में हो गया हादसा
वहीं, तस्ले में सीमेंट भरकर नींव में डालना था, उस दौरान डॉक्टर साहब की फोटो बिगड़ जाती है, तभी उनका साथी कहता है कि एक बार और फोटो अच्छी नहीं आई। तब डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव दूसरा तसला हाथ में पकड़ते हैं और सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि नवभारत टाइम्स.कॉम ने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि फोटो खींचते समय ही हादसा हुआ है, उन्हें मामूली चोट आई है। वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वायरल किया गया है। फिलहाल जो भी हो डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव का यह वीडियो जिस तरह सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
गौरतलब है कि जिस जगह पर डॉक्टर गिरे हैं, वहां गड्ढा ज्यादा था। गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दिखावे के लिए जान जोखिम में डालने की क्या जरूरत थी।
फोटो के चक्कर में हो गया हादसा
वहीं, तस्ले में सीमेंट भरकर नींव में डालना था, उस दौरान डॉक्टर साहब की फोटो बिगड़ जाती है, तभी उनका साथी कहता है कि एक बार और फोटो अच्छी नहीं आई। तब डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव दूसरा तसला हाथ में पकड़ते हैं और सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सिवनी जिले में डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव अच्छी तस्वीर की चाहत में श्रमदान करते वक्त गड्ढे में गिरे, वीडियो वायरल @NavbharatTimes #NBTMP #ViralVideo pic.twitter.com/SezkcGHeTu
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) July 15, 2025
हालांकि नवभारत टाइम्स.कॉम ने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि फोटो खींचते समय ही हादसा हुआ है, उन्हें मामूली चोट आई है। वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वायरल किया गया है। फिलहाल जो भी हो डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव का यह वीडियो जिस तरह सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
गौरतलब है कि जिस जगह पर डॉक्टर गिरे हैं, वहां गड्ढा ज्यादा था। गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दिखावे के लिए जान जोखिम में डालने की क्या जरूरत थी।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप, बोर्ड ने लॉयड, रिचर्ड्स और लारा को बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
नेटफ्लिक्स पर 'Building the Band': लियाम पेन की अंतिम परियोजना में भावनात्मक क्षण
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी