Next Story
Newszop

'काश अल्लाह आप जैसी बीवी दे', शादी के 1 महीने बाद हिना खान को देख फैंस हुए खुश, को- ऑर्ड में गजब लगीं एक्ट्रेस

Send Push

हिना खान अपनी एक्टिंग के साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। उनकी हेल्थ, शादी और कपड़ों तक के बारे में फैंस इंटरनेट पर चर्चा करते दिखते हैं। वैसे हिना के लुक्स होते भी काफी खास हैं। खासतौर से शादी के बाद तो वो स्टाइल दिखाकर छा जाने का एक मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। लेटेस्ट फोटोज में भी हसीना ने को- ऑर्ड सेट पहनकर टशन दिखाया।


किसी फोटो में हिना प्यारी- सी मुस्कान के साथ अदाएं दिखाती नजर आईं। तो तभी जेब में हाथ डालकर डीवा ने टशन मारा। हिना का इतना दिलकश लुक देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। और, प्यार लुटाने लगे। आइए देखते हैं हिना का लुक और लोगों के रिएक्शन। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@realhinakhan)


किस ब्रांड का पहना है को- ऑर्ड सेट? image

हिना का सुपर स्टाइलिश ऐसे ही नहीं छाया। वो Nirmooha ब्रांड का को- ऑर्ड पहनी दिख रही हैं। जो ब्लू कलर का है। अपने लुक को खास बनाने के लिए डीवा ने हजारों रुपये खर्च करने में हिचक नहीं दिखाई। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस कोर्ड सेट की कीमत 20,000 रुपये है। साथ ही हिना ने ज्यादा तामझाम से बचने के लिए जूलरी भी लाइट रखी।


शर्ट दिखी एकदम जबरदस्त image

हिना ने शर्ट पहनकर स्टाइलिश और क्लासी लुक दिखाया है। डीवा की शर्ट कॉलर वाली है। जिसकी स्लीव्स को उन्होंने फोल्ड किया हुआ है। साथ ही शर्ट पर मैचिंग राउंड शेप वाले बटन जोड़े गए हैं। जबकि लुक की ब्यूटी एन्हांस करने के लिए फूलों और पत्तियों वाले पैटर्न भी कमाल के दिखे। जिससे अटायर खुद ब खुद कंप्लीट बन गया। हिना ने शर्ट को पैंट्स में टक इन किया है।


मैचिंग पैंट्स भी दिखी परफेक्ट image

शर्ट के साथ हिना ने मैचिंग पैंट्स पेयर की हैं। जिसका बेल्ट पोर्शन स्टाइलिश दिखा। पैंट पर मैचिंग फैब्रिक से बनी बेल्ट लगाकर बो वाला एलिमेंट जोड़ने की कोशिश की गई है। साथ ही पैंट पर भी शर्ट की तरह फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन बनाए गए हैं। इन सबके अलावा पैंट्स की परफेक्ट फिटिंग होने की वजह से हिना का फिगर भी हाइलाइट हुआ।


इयररिंग्स ने दोगुनी कर दी खूबसूरती image

हसीना ने कोर्ड सेट पहना तो इसके साथ उन्हें गले और हाथ में तो कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ी। जबकि कानों में वो पर्ल वाले इयररिंग्स पहनकर लुक को कंप्लीट बना रही है। इयररिंग्स का एक्स्ट्रा लॉर्ज साइज बहुत कूल दिख रहा है। और, खुले बालों वाला हेयर स्टाइल होने की वजह से हिना की जूलरी अच्छे से फ्लेक्स भी हो रही है।


स्पोर्ट्स शूज पहनी आईं नजर image

पैरों में हिना ने हील्स और सैंडल्स की जगह स्पोर्ट्स शूज पहने हैं। जो कि वाइट कलर के होने की वजह से ब्लू अटायर के साथ ट्यून कर रहे हैं। साथ ही शूज पर ग्रे कलर भी ऐड किया गया है। शूज का सोल मोटा दिख रहा है। और, डीटेलिंग के लिए जूतों पर फिते जोड़े गए हैं। एंकल लेंथ पैंट्स होने की वजह से हिना के शूज अच्छे से दिखाई दिए।


अब देखें लोगों ने क्या- क्या कहा image

हिना खान के लुक की तस्वीरों पर फैंस कमेंट्स न करें ऐसा कैसे हो सकता है। किसी ने लिखा, 'दुनिया जाए भाड़ में आप हमेशा मुस्काते रहा करो मैम।' तो कोई बोला, 'मेरे को ये शूज चाहिए बहुत अच्छे लग रहे हैं।' तो किसी ने कहा, - अब तुम आंटी हो। तो कई फैंस ऐसे भी हैं जो हिना की खूबसूरती देख उन्हें दुनिया की सबसे सुंदर लड़की बता रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now