शिमला: हिमाचल प्रदेश की चर्चित महिला एएचएस अफसर ओशिन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओशिन शर्मा जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रही है। ओशिन शर्मा के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने उनके वीडियो पर ऐसा कमेंट किया है जिसे पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी। इस यूजर के कमेंट पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन भी दिए है। कुछ ने तो इस यूजर की क्लास तक लगा दी है। आइए जानते हैं क्या है ये कमेंट और लोगों ने इस पर क्या रिएक्शन दिए हैं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
ओशिन शर्मी के इस वीडियो पर गुलाब सिंह चौहान नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'हुस्न को तड़पाइए मत, नादानी चली जायगी'। गुलाब सिंह के इस कमेंट पर रोहन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा है कि कहना क्या चाहते हो। वहीं संजू बाबा नाम के यूजर ने गुलाब सिंह को रिप्लाई करते हुए लिखा है कि लिखने से पहले सोच लिया करो S.D.M. जी है जी। वहीं संजू बाबा के इस कमेंट पर पंकज नाम के यूजर ने लिखा है कि अगर कोई SDM न हो तो कुछ भी लिखने का लाइसेंस मिल जाता है क्या ? या सिर्फ किसी का ओहदा देख कर ही तय करना होता है कि क्या लिखना है और कब ?
https://www.facebook.com/share/r/1KDg4NdKyD/
कुछ यूजर्स ने एसडीएम की इस वीडियो पर सवाल उठाए
रोहित वर्मा नाम के एक यूजर ने ओशिन शर्मा के इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि इनको कोई समझाओ यार, हिमाचल में बाढ़ से लोगों को कितना नुकसान हुआ है और एक ऑफिसर होकर ऐसी पोस्ट कौन डालता है। अतुल शर्मा नाम के एक यूजर ने तो एचएएस ओशिन शर्मा को हिमाचली उर्फी खान कह दिया।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
ओशिन शर्मी के इस वीडियो पर गुलाब सिंह चौहान नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'हुस्न को तड़पाइए मत, नादानी चली जायगी'। गुलाब सिंह के इस कमेंट पर रोहन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा है कि कहना क्या चाहते हो। वहीं संजू बाबा नाम के यूजर ने गुलाब सिंह को रिप्लाई करते हुए लिखा है कि लिखने से पहले सोच लिया करो S.D.M. जी है जी। वहीं संजू बाबा के इस कमेंट पर पंकज नाम के यूजर ने लिखा है कि अगर कोई SDM न हो तो कुछ भी लिखने का लाइसेंस मिल जाता है क्या ? या सिर्फ किसी का ओहदा देख कर ही तय करना होता है कि क्या लिखना है और कब ?
कुछ यूजर्स ने एसडीएम की इस वीडियो पर सवाल उठाए
रोहित वर्मा नाम के एक यूजर ने ओशिन शर्मा के इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि इनको कोई समझाओ यार, हिमाचल में बाढ़ से लोगों को कितना नुकसान हुआ है और एक ऑफिसर होकर ऐसी पोस्ट कौन डालता है। अतुल शर्मा नाम के एक यूजर ने तो एचएएस ओशिन शर्मा को हिमाचली उर्फी खान कह दिया।
You may also like
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
कुसल मेंडिस के धमाकेदार शतक के दम पर 99 रन से श्रीलंका ने जीता मुकाबला, निर्णायक मैच में बांग्लादेश हुआ शर्मसार
सरिस्का के मुद्दे पर गरमाई राजनीति! अलवर में जिला परिषद की बैठक में गायब रहे SP और DM, नेता प्रतिपक्ष ने किया बहिष्कार
Guru Purnima 2025: शिष्य की सारी बाधाएं हर लेते हैं गुरु, हर संकट का समाधान है गुरु का सान्निध्य
वो इकलौती टीम, जिसने 'लॉर्ड्स' टेस्ट की एक ही पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन