चंडीगढ़/पटियाला: पंजाब के पटियाला से खौफनाक घटना सामने आई है। पंखा बंद करने को लेकर हुई कहासुनी में एक पिता ने अपने बेटे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इसमें बेटे की मौत हो गई। यह घटना नाती (पौत्र) के बर्थडे के मौके पर हुई। पिता के आपा खाेने पर जहां बेटे की मौत हो तो गई वही नाती ने जन्मदिन पर अपने पिता को खो दिया। बुजुर्ग पिता ने इस घटना को अंजाम दिया तो उस वक्त पर वह नशे की हालत में थे। उसने अपने इकलौते बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।
क्या था पूरा मामला?
पटियाला के मल्लेवाल गांव में यह घटना 23 जुलाई को घटी। जगपाल सिंह (35) की उसके पिता मलकीत सिंह (65) ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार यह घटना उस वक्त पर हुई जब जगपाल अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के संग इकट्ठा हुआ था। पिता और बेटे के बीच पेडेस्टल पंखे में जाली न होने को लेकर शुरू हुआ। जगपाल ने अपने पिता से बाहर निकलते समय पंखा बंद करने को कहा था और चिंता जताई थी कि कहीं कोई बच्चा गलती से उसमें हाथ न डाल दे। विवाद बढ़ता गया और दोनों उसी रात अपने-अपने कमरों में चले गए। पुलिस ने कहा कि मलकीत कथित तौर पर शराब के नशे में अपने बेटे के कमरे में घुस गया जब वह सो रहा था। इसके बाद उसने दरांती जैसे किसी हथियार से सिर पर तीन बार वार किया। जगपाल को पहले नाभा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर हालत में चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पति ने तबाह किया परिवार
पटियाला पुलिस के भादसों थाने के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर मलकीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि जगपाल मलकीत का इकलौता बेटा था। उसके दो बेटे और पत्नी हैं। मामले की जांच जारी है। जगपाल की मां ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके पति ने अपने हाथों से उनके परिवार को तबाह कर दिया। उनके एक रिश्तेदार बेअंत सिंह ने इस कृत्य को शर्मनाक और अक्षम्य बताया। जगपाल के 5 और 2 साल के दो बेटे हैं। इस घटना के बाद परिवार मातम में हैं तो वहीं हर कोई पिता की करतूत को कोस रहा है।
क्या था पूरा मामला?
पटियाला के मल्लेवाल गांव में यह घटना 23 जुलाई को घटी। जगपाल सिंह (35) की उसके पिता मलकीत सिंह (65) ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार यह घटना उस वक्त पर हुई जब जगपाल अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के संग इकट्ठा हुआ था। पिता और बेटे के बीच पेडेस्टल पंखे में जाली न होने को लेकर शुरू हुआ। जगपाल ने अपने पिता से बाहर निकलते समय पंखा बंद करने को कहा था और चिंता जताई थी कि कहीं कोई बच्चा गलती से उसमें हाथ न डाल दे। विवाद बढ़ता गया और दोनों उसी रात अपने-अपने कमरों में चले गए। पुलिस ने कहा कि मलकीत कथित तौर पर शराब के नशे में अपने बेटे के कमरे में घुस गया जब वह सो रहा था। इसके बाद उसने दरांती जैसे किसी हथियार से सिर पर तीन बार वार किया। जगपाल को पहले नाभा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर हालत में चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पति ने तबाह किया परिवार
पटियाला पुलिस के भादसों थाने के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर मलकीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि जगपाल मलकीत का इकलौता बेटा था। उसके दो बेटे और पत्नी हैं। मामले की जांच जारी है। जगपाल की मां ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके पति ने अपने हाथों से उनके परिवार को तबाह कर दिया। उनके एक रिश्तेदार बेअंत सिंह ने इस कृत्य को शर्मनाक और अक्षम्य बताया। जगपाल के 5 और 2 साल के दो बेटे हैं। इस घटना के बाद परिवार मातम में हैं तो वहीं हर कोई पिता की करतूत को कोस रहा है।
You may also like
'मैं उसी क्लास में थी.....' झालावाड़ स्कूल में दर्दनाक घटना के बाद छलका महिला प्रिंसिपल का दर्द, VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा
देसी जुगाड़ पानी कीˈ टंकी साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
मात्र 312 रुपए केˈ लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
महिला क्रिकेट रैंकिंग में बदलाव: स्मृति मंधाना को लगा झटका
प्रियंका गांधी बोलीं- अमित शाह मेरी मां के आंसुओं तक चले गए, लेकिन पहलगाम की नाकामी की बात नहीं की