Next Story
Newszop

पार्टी में पगलाया सांड, स्टेज पर चढ़कर काटा जमकर बवाल, सींग से उछालकर मेहमानों को पटकने का वीडियो वायरल

Send Push
आपने फैमली पार्टी में गेस्ट के तौर पर इंसानों को आते जरूर देखा होगा, लकिन क्या कभी किसी सांड को पार्टी में इंवाइटेड देखा है। शायद ही आप में से किसी ने फैमली फंक्शन में सांड को भी इंसानों के बीच एंजॉय करते हुए देखा होगा। लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक सांड ने सभी को हैरान कर दिया। वीडियो में एक पार्टी के दौरान खुशी-खुशी नाचते हुए लोग नजर आते हैं। कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहता है। लेकिन तभी एक रस्सी से बंधा सांड भीड़ के बीच नजर आता है जो चंद सेकंड बाद ऐसा तूफान लाता है, जिससे पूरे फंक्शन में तहलका मच जाता है। पार्टी में सांड हुआ क्रेजीपार्टी में स्टेज पर आर्केस्ट्रा वाले गाना गाते-बजाते दिखाई दे रहे होते हैं। जिसपर लोग नाच रहे होते हैं और पैसे उछालते हैं। तभी वहां खड़ा सांड अचानक बोखलाता है और उछलता हुआ भीड़ में घुस जाता है।सांड इतना बेकाबू होता है कि वो लोगों में सींग भिड़ाता हुआ दौड़ता चला जाता है। वो अपनी धुन में इतना सवार होता है कि कुर्सियो को रोंदता हुआ और लोगों को ढकेलता हुआ स्टेज पर चढ़ जाता है। सांड का ये पागलपन देखकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है और सभी भागने लगते हैं। देखें वायरल वीडियोवीडियो में कैमरा सांड का पीछा करता है, वो मंच पर चढ़कर मेहमानों को गिरा देता है और अंत में शांत हो जाता है। इस वीडियो को 'घर के कलेश' नाम के X अकाउंट पर शेयर किया गया। जिसमें कैप्शन था, 'सांड के हमले के बाद डिस्को में दहशत।' ये वीडियो वायरल हो गया है और अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शनकुछ लोग तो इसे लेकर मजाक भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई को भी डिस्को करना है।' एक और यूजर ने मजाक किया, 'सांड ने कहा तुम मेरा गाना क्यों बजा रहे हो?'लेकिन कुछ यूजर्स सवाल भी उठा रहे हैं कि पार्टी में सांड लाने का आईडिया किसका था। एक ने पूछा, 'क्या किसी को इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी?' एक ने लिखा, 'एक महिला पैसे उठाने की कोशिश कर रही थी, जिससे सांड भड़क गया।'
Loving Newspoint? Download the app now