Next Story
Newszop

Barwani News: चलते ट्रक से गेहूं की बोरियां चोरी हुई तो भड़का ड्राइवर, आगरा-मुंबई हाईवे पर वाहन रोक लगाया जाम

Send Push
बड़वानीः मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ट्रक ड्राइवर ने आज अजीब कारनामा कर दिया। उसने अपना चलता ट्रक अचानक नेशनल हाईवे पर रोका और जाम लगा दिया। वह चलते ट्रक में से गेहूं की बोरियां चोरी कर लिए जाने से नाराज हो गया था। मामला बड़वानी से गुजरे आगरा-मुंबई मार्ग का है।





दरअसल, आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर घटना नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के गवा घाटी इलाके की है। चलते ट्रक से चोरी की घटना से नाराज ट्रक चालकों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। राजस्थान से महाराष्ट्र जा रहे गेहूं से लदे ट्रक से 7 बोरियां चोरी कर ली गईं।





ट्रक ड्राइवर ने हाईवे किया जाम

घटना के बाद ट्रक चालक राजू माली ने हाईवे को जाम कर दिया। इससे फोर लेन हाइवे की दो लेन करीब आधे घंटे तक बाधित रहे। एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और समझाइश देकर ट्रक चालकों को रास्ते से हटाया गया। इस बीच पुलिस ने राजू माली की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।





ट्रक ड्राइवर पर दर्ज हुआ केस

हालांकि बिना अनुमति हाईवे ब्लाक करने के लिए ड्राइवर राजू माली पर बीएनएस की धाराओं, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम की धाराओं और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर के अनुसार, सिर्फ राजू माली ही नहीं, बल्कि उस दिन दो अन्य ट्रकों में भी चोरी की कोशिशें हुईं। हालांकि वे विफल रहीं। इस मामले में राजू माली का ट्रक जब्त कर लिया गया है।





क्यों हो रही चलते ट्रक से चोरी

एसडीओपी ने बताया कि गवा घाटी पर वाहन की गति धीमी हो जाती है और बदमाशों द्वारा इसका फायदा उठाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने बताया कि उस स्थान पर पुलिस का पॉइंट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।





चाकू से हमला करने के आरोप

राजू माली ने पत्रकारों को बताया कि बदमाशों ने उस पर चाकू से भी हमला किया। उसमें बताया कि ढाई महीने पहले भी किसी स्थान से उसके ट्रक में से सामान चोरी कर लिया गया था। इसी तरह बांसवाड़ा से मालेगांव जा रहे गुरमीत सिंह ने बताया कि चलती हुई कार के चालक ने उसके ट्रक में चोरी की कोशिश हो रही है। उसने बदमाशों की कोशिश को विफल कर दिया। नाथद्वारा से अहमदनगर जा रहे एक अन्य ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे भी निशाना बनाने की कोशिश की गई।

Loving Newspoint? Download the app now