श्रावण मास को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है और सोमवार को उनका अत्यंत प्रिय वार। जब यह दोनों संयोग स्वरूप एक साथ आते हैं, सावन और सोमवार, तो यह समय शिवभक्ति के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी हो जाता है। इस विशेष अवसर पर भगवान शिव का पूजन, व्रत और ध्यान करने से न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि जीवन में आने वाले अनेक विघ्न और कष्ट स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं।
सावन के सोमवार का ज्योतिषीय महत्व - शिवजी को सोम अर्थात चंद्रमा प्रिय हैं और चंद्रमा का सीधा संबंध मन, शांति, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन से होता है, अतः श्रावण मास में सोमवार व्रत करने से न केवल भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि चंद्र ग्रह की अनुकूलता भी प्राप्त होती है। इससे मन प्रसन्न रहता है, विचारों में शुद्धता आती है और निर्णय लेने की क्षमता तीव्र होती है।
क्या है शिवामूठ - धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो गृहस्थ जीवन में रहने वाले व्यक्तियों के लिए कठिन तप या जटिल अनुष्ठानों की अपेक्षा सरल लेकिन प्रभावशाली पूजन विधियां अधिक उपयुक्त और प्रभावकारी होती हैं। ऐसी ही एक अत्यंत प्रभावशाली और सरल विधि है, शिवामूठ। शिवामूठ एक विशेष पूजन प्रक्रिया है, जिसे सावन के चार सोमवारों तक लगातार किया जाता है। इस प्रयोग के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को एक विशेष वस्तु की एक मुट्ठी मात्रा शिवलिंग पर अर्पण की जाती है। यह सरल दिखने वाला प्रयोग अत्यंत चमत्कारी और फलदायी माना जाता है।
शिवामूठ की प्रक्रिया -
सावन के सोमवार का ज्योतिषीय महत्व - शिवजी को सोम अर्थात चंद्रमा प्रिय हैं और चंद्रमा का सीधा संबंध मन, शांति, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन से होता है, अतः श्रावण मास में सोमवार व्रत करने से न केवल भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि चंद्र ग्रह की अनुकूलता भी प्राप्त होती है। इससे मन प्रसन्न रहता है, विचारों में शुद्धता आती है और निर्णय लेने की क्षमता तीव्र होती है।
क्या है शिवामूठ - धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो गृहस्थ जीवन में रहने वाले व्यक्तियों के लिए कठिन तप या जटिल अनुष्ठानों की अपेक्षा सरल लेकिन प्रभावशाली पूजन विधियां अधिक उपयुक्त और प्रभावकारी होती हैं। ऐसी ही एक अत्यंत प्रभावशाली और सरल विधि है, शिवामूठ। शिवामूठ एक विशेष पूजन प्रक्रिया है, जिसे सावन के चार सोमवारों तक लगातार किया जाता है। इस प्रयोग के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को एक विशेष वस्तु की एक मुट्ठी मात्रा शिवलिंग पर अर्पण की जाती है। यह सरल दिखने वाला प्रयोग अत्यंत चमत्कारी और फलदायी माना जाता है।
शिवामूठ की प्रक्रिया -
- पहले सोमवार, एक मुट्ठी ’कच्चे साबुत चावल’ शिवलिंग पर चढ़ाएं।
- दूसरे सोमवार, एक मुट्ठी ’सफेद तिल’ अर्पित करें।
- तीसरे सोमवार, एक मुट्ठी ’खड़ी मूंग’ चढ़ाएं।
- चौथे सोमवार, एक मुट्ठी ’जौ’ शिवलिंग पर समर्पित करें।
You may also like
चाकू अड़ाकर चैकीदार से लूट ले गए रुपए, दो पर केस दर्ज
घुसपैठियों को वैध मतदाता के रूप में देखना गलत : मुख्तार अब्बास नकवी
कर्नाटक में 'शक्ति योजना' की पहली वर्षगांठ, कांग्रेस का दावा 'हमने महिलाओं को बनाया सशक्त'
हरियाणा और गोवा को मिले नए राज्यपाल, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त
अमेरिकी व्यक्ति ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर 46 दिनों में कम किया 11 किलो वजन, फिटनेस रूटीन और डाइट की शेयर