Next Story
Newszop

मुंबई मेगा ब्लॉक आज, वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर लोकल समेत जानें ट्रेनों का शेड्यूल

Send Push
मुंबई : लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे दोनों ने अलग-अलग जगहों पर मेगाब्लॉक का ऐलान किया है। इससे कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ देरी से चलेंगी। मध्य रेलवे (Central Railway) पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से विद्याविहार के बीच ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक सुबह 10.55 से दोपहर 3.55 तक रहेगा। इस दौरान अप और डाउन धीमी लाइन पर चलने वाली लोकल ट्रेनें अप और डाउन फ़ास्ट लाइन पर चलेंगी। इसका मतलब है कि कुछ ट्रेनें कैंसिल हो जाएंगी और कुछ लगभग 20 मिनट लेट हो सकती हैं।

हार्बर लाइन का हालहार्बर रेलवे (Harbour Railway) पर CSMT से चुनाभट्टी/वांद्रे के बीच ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक सुबह 11.40 से दोपहर 4.40 तक रहेगा। इस दौरान CSMT से वाशी/बेलापुर/पनवेल और CSMT से वांद्रे/गोरेगांव के बीच अप और डाउन धीमी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए पनवेल से कुर्ला के बीच कुर्ला प्लेटफॉर्म नंबर 8 से स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे ब्लॉकपश्चिम रेलवे (Western Railway) पर बोरिवली से गोरेगांव के बीच ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस दौरान धीमी लाइन पर चलने वाली लोकल ट्रेनें फ़ास्ट लाइन पर चलेंगी। ब्लॉक के दौरान बोरिवली के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3 और 4 से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी। इसलिए, लोकल ट्रेनें लगभग 20 मिनट लेट हो सकती हैं।

केंद्र से सीएम ने मांगी मददउपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई लोकल ट्रेनों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि मुंबई की सभी लोकल ट्रेनों को मेट्रो की तरह बंद दरवाजे वाले वातानुकूलित डिब्बे दिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि रेल मंत्री ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और वे खुद मुंबई आकर इसकी घोषणा करेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now