Next Story
Newszop

GST घटने के बाद 95,500 रुपये तक सस्ती हुईं Honda की गाड़ियां, जानें कार पर कितनी होगी बचत

Send Push
केंद्र सरकार द्वारा GST में कमी का ऐलान होने के बाद टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई जैसी कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी है जिसमें गाड़ियों की कीमत और उनमें हुई कटौती के बारे में बताया गया है। अब इस लिस्ट में होंडा का नाम भी शामिल हो गया है। होंडा ने भी अपनी कारों की कीमतें 95,500 रुपये तक कम करने का ऐलान किया है। सरकार ने पिछले हफ्ते जीएसटी की दरों में बदलाव किया था, जिसका फायदा अब होंडा अपने ग्राहकों को दे रही है। नई जीएसटी दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी और तभी से होंडा की कारों की कीमतें भी कम हो जाएंगी। आइए आपको किस गाड़ी की कीमत में कितनी कटौती की गई है।
GST में कमी image

सरकार ने नए जीएसटी स्लैब को मंजूरी दी है। इसके तहत 1200 cc पेट्रोल और 1500 cc डीजल से कम क्षमता और 4 मीटर से कम लंबाई वाली गाड़ियों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। वहीं 1500 cc से ज्यादा क्षमता या 4 मीटर से बड़ी गाड़ियों पर अब सिर्फ 40% जीएसटी लगेगा। पहले इन गाड़ियों पर जीएसटी और सेस मिलाकर करीब 50% टैक्स लगता था। होंडा की बात करें तो यह भारत में एक छोटी कार कंपनी है। इसके लाइन-अप में अभी सिर्फ तीन मॉडल हैं। यानी अभी भारत में में सिर्फ तीन गाड़ियां ही बेचती है, जिनके नाम होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट हैं। कंपनी ने इन सभी कारों की कीमतों में कटौती का फैसला किया है। आइए आपको सबसे बारे में बताते हैं।


होंडा अमेज (Honda Amaze) image

होंडा अमेज के दो मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।



सेकेंड-जेन अमेज (पुराना मॉडल) -
इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 7,62,800 रुपये से शुरू होकर 8,52,600 रुपये तक जाती है। कंपनी इस पर 72,800 रुपये तक की छूट देने की योजना बना रही है।

थर्ड-जेन अमेज (नया मॉडल) - होंडा कि यह कार छह अलग-अलग वेरिएंट में आती है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8,09,900 रुपये से 11,19,900 रुपये के बीच है। ग्राहकों को इस कार पर 95,500 रुपये तक की बड़ी छूट मिलेगी। दोनों अमेज मॉडल्स पर अभी 29% जीएसटी और 1% सेस लगता है। 22 सितंबर से नए जीएसटी नियम लागू होने के बाद इस पर 18% जीएसटी लगेगा और सेस नहीं लगेगा।


होंडा सिटी (Honda City) image

होंडा की यह भारत में सबसे पॉपुलर कार है। यह सेडान सेगमेंट में आती है और आठ वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12,38,000 से 16,64,900 रुपये के बीच है। इस पर कंपनी 57,500 रुपये तक की छूट देगी। होंडा सिटी का एक हाइब्रिड वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 19,89,990 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके लिए कोई खास छूट का ऐलान नहीं किया है, क्योंकि सरकार ने हाइब्रिड कारों पर जीएसटी में कोई राहत नहीं दी है।


होंडा एलिवेट (Honda Elevate) image

होंडा कि यह एसयूवी कार हुंडई क्रेटा जैसी कारों से मुकाबला करती है। यह नौ अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 11,91,000 रुपये से शुरू होकर 16,73,000 रुपये तक जाती है। कंपनी इस पर 58,400 रुपये तक की छूट देने की योजना बना रही है। होंडा सिटी और एलिवेट पर पहले 45% टैक्स (28% जीएसटी और 17% सेस) लगता था, जो अब 40% हो जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now