GST में कमी

सरकार ने नए जीएसटी स्लैब को मंजूरी दी है। इसके तहत 1200 cc पेट्रोल और 1500 cc डीजल से कम क्षमता और 4 मीटर से कम लंबाई वाली गाड़ियों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। वहीं 1500 cc से ज्यादा क्षमता या 4 मीटर से बड़ी गाड़ियों पर अब सिर्फ 40% जीएसटी लगेगा। पहले इन गाड़ियों पर जीएसटी और सेस मिलाकर करीब 50% टैक्स लगता था। होंडा की बात करें तो यह भारत में एक छोटी कार कंपनी है। इसके लाइन-अप में अभी सिर्फ तीन मॉडल हैं। यानी अभी भारत में में सिर्फ तीन गाड़ियां ही बेचती है, जिनके नाम होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट हैं। कंपनी ने इन सभी कारों की कीमतों में कटौती का फैसला किया है। आइए आपको सबसे बारे में बताते हैं।
होंडा अमेज (Honda Amaze)
होंडा अमेज के दो मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।
सेकेंड-जेन अमेज (पुराना मॉडल) - इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 7,62,800 रुपये से शुरू होकर 8,52,600 रुपये तक जाती है। कंपनी इस पर 72,800 रुपये तक की छूट देने की योजना बना रही है।
थर्ड-जेन अमेज (नया मॉडल) - होंडा कि यह कार छह अलग-अलग वेरिएंट में आती है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8,09,900 रुपये से 11,19,900 रुपये के बीच है। ग्राहकों को इस कार पर 95,500 रुपये तक की बड़ी छूट मिलेगी। दोनों अमेज मॉडल्स पर अभी 29% जीएसटी और 1% सेस लगता है। 22 सितंबर से नए जीएसटी नियम लागू होने के बाद इस पर 18% जीएसटी लगेगा और सेस नहीं लगेगा।
होंडा सिटी (Honda City)
होंडा की यह भारत में सबसे पॉपुलर कार है। यह सेडान सेगमेंट में आती है और आठ वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12,38,000 से 16,64,900 रुपये के बीच है। इस पर कंपनी 57,500 रुपये तक की छूट देगी। होंडा सिटी का एक हाइब्रिड वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 19,89,990 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके लिए कोई खास छूट का ऐलान नहीं किया है, क्योंकि सरकार ने हाइब्रिड कारों पर जीएसटी में कोई राहत नहीं दी है।
होंडा एलिवेट (Honda Elevate)

होंडा कि यह एसयूवी कार हुंडई क्रेटा जैसी कारों से मुकाबला करती है। यह नौ अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 11,91,000 रुपये से शुरू होकर 16,73,000 रुपये तक जाती है। कंपनी इस पर 58,400 रुपये तक की छूट देने की योजना बना रही है। होंडा सिटी और एलिवेट पर पहले 45% टैक्स (28% जीएसटी और 17% सेस) लगता था, जो अब 40% हो जाएगा।
You may also like
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
मप्रः दमोह के जैन परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेच चार लोगों की मौत
बरेली में अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, पत्नी का किया जाता था इस्तेमाल
पिता-पुत्र ने नदी में मिली तिजोरी लौटाई, ईमानदारी की मिसाल