नई दिल्ली: 29 साल के एक युवा प्रोफेशनल ने हाल ही में रेडिट (Reddit) पर अपनी कहानी शेयर की है। इसे पढ़कर सभी हैरान रह गए हैं। इस भारतीय युवा ने सिर्फ 16 महीनों में 2 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हासिल कर ली है। यह कहानी सिर्फ पैसे कमाने की नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में मुश्किलों का सामना किया और पैसे को लेकर अपनी सोच को बदला।
इस शख्स ने एक करोड़ रुपये की कमाई एक साल में की थी। अगले एक करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाने में उसे बहुत कम समय लगा। उसने कहा कि पिछले 16 महीने तो एक रोलर-कोस्टर की तरह रहे। उसने इसका श्रेय अमेरिका के मजबूत शेयर बाजार को दिया, जिसने उसे उम्मीद से थोड़ा पहले ही यह मुकाम हासिल करने में मदद की।
कैसे की इतनी कमाई?यह युवा काम के सिलसिले में अमेरिका चला गया था। उसने बताया कि अमेरिका में रहने के दौरान उसकी बचत बढ़ी तो जरूर, लेकिन बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया। इसकी वजह थी वहां रहने का बहुत ज्यादा खर्च। उसने कहा, 'भारत में और अमेरिका में मासिक बचत में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, क्योंकि मैं किराये पर बहुत ज्यादा पैसे देता हूं।'
जब एक यूजर ने उससे पूछा कि वह हर महीने कितनी बचत करता है, तो उसने जवाब दिया, 'मैं हर महीने करीब 5 लाख रुपये बचाता हूं। आजकल यह थोड़ा अनियमित हो गया है।' उसने यह भी बताया कि पहला 1 करोड़ रुपया कमाने में उसे करीब तीन साल लगे थे, जब उसने अपने स्टूडेंट लोन चुका दिए थे।
कभी 500 रुपये भी नहीं थेइस युवा प्रोफेशनल ने बताया कि उसकी प्राथमिकताएं कैसे बदलीं, खासकर तब जब उसके परिवार में किसी को एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या हुई। उसने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि दस साल पहले वह 500 रुपये का अस्पताल का बिल भी नहीं दे सकता था, लेकिन आज वह बिना कर्ज में डूबे मेडिकल जरूरतों पर एक करोड़ रुपये तक खर्च कर सकता है। उसने कहा, 'शुक्र है कि मेरे पास हेल्थ इंश्योरेंस है।'
कैसे बनाई इतनी बड़ी नेटवर्थ?जब उससे उसके निवेश के तरीके के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उसके पोर्टफोलियो का करीब 30% हिस्सा अमेरिकी शेयरों में है, जबकि बाकी पैसा भारतीय संपत्तियों में लगा हुआ है। भारत में उसने म्यूचुअल फंड, शेयर, पीपीएफ (PPF) और ईपीएफ (EPF) में निवेश किया है। अमेरिका में उसने शेयर और इंडेक्स फंड में निवेश किया है और कुछ नकदी भी रखी है।
अपनी आर्थिक यात्रा का सार बताते हुए उसने कुछ खास बातें बताईं। उसने कहा, 'पैसा स्थिरता लाता है। कमाओ। और ज्यादा कमाओ। बचाओ। और ज्यादा बचाओ। जब तक जी सकते हो, जियो। तुम्हें कभी पता नहीं चलता कि जिंदगी में क्या आने वाला है।'
इस शख्स ने एक करोड़ रुपये की कमाई एक साल में की थी। अगले एक करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाने में उसे बहुत कम समय लगा। उसने कहा कि पिछले 16 महीने तो एक रोलर-कोस्टर की तरह रहे। उसने इसका श्रेय अमेरिका के मजबूत शेयर बाजार को दिया, जिसने उसे उम्मीद से थोड़ा पहले ही यह मुकाम हासिल करने में मदद की।
कैसे की इतनी कमाई?यह युवा काम के सिलसिले में अमेरिका चला गया था। उसने बताया कि अमेरिका में रहने के दौरान उसकी बचत बढ़ी तो जरूर, लेकिन बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया। इसकी वजह थी वहां रहने का बहुत ज्यादा खर्च। उसने कहा, 'भारत में और अमेरिका में मासिक बचत में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, क्योंकि मैं किराये पर बहुत ज्यादा पैसे देता हूं।'
जब एक यूजर ने उससे पूछा कि वह हर महीने कितनी बचत करता है, तो उसने जवाब दिया, 'मैं हर महीने करीब 5 लाख रुपये बचाता हूं। आजकल यह थोड़ा अनियमित हो गया है।' उसने यह भी बताया कि पहला 1 करोड़ रुपया कमाने में उसे करीब तीन साल लगे थे, जब उसने अपने स्टूडेंट लोन चुका दिए थे।
कभी 500 रुपये भी नहीं थेइस युवा प्रोफेशनल ने बताया कि उसकी प्राथमिकताएं कैसे बदलीं, खासकर तब जब उसके परिवार में किसी को एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या हुई। उसने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि दस साल पहले वह 500 रुपये का अस्पताल का बिल भी नहीं दे सकता था, लेकिन आज वह बिना कर्ज में डूबे मेडिकल जरूरतों पर एक करोड़ रुपये तक खर्च कर सकता है। उसने कहा, 'शुक्र है कि मेरे पास हेल्थ इंश्योरेंस है।'
कैसे बनाई इतनी बड़ी नेटवर्थ?जब उससे उसके निवेश के तरीके के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उसके पोर्टफोलियो का करीब 30% हिस्सा अमेरिकी शेयरों में है, जबकि बाकी पैसा भारतीय संपत्तियों में लगा हुआ है। भारत में उसने म्यूचुअल फंड, शेयर, पीपीएफ (PPF) और ईपीएफ (EPF) में निवेश किया है। अमेरिका में उसने शेयर और इंडेक्स फंड में निवेश किया है और कुछ नकदी भी रखी है।
अपनी आर्थिक यात्रा का सार बताते हुए उसने कुछ खास बातें बताईं। उसने कहा, 'पैसा स्थिरता लाता है। कमाओ। और ज्यादा कमाओ। बचाओ। और ज्यादा बचाओ। जब तक जी सकते हो, जियो। तुम्हें कभी पता नहीं चलता कि जिंदगी में क्या आने वाला है।'
You may also like

बार बालाओं का डांस, पार्षदों-ठेकेदारों ने लुटाए रुपये... गोरखपुर के JE की होटल में भव्य रिटायरमेंट पार्टी पर बवाल

प्रो रेसलिंग लीग: पहलवानों की उम्मीदों को पंख लगाने वाली लीग लौट रही

दुनिया भर की डिशेज़ से लेकर घरेलू नुस्खों तक में होता है लहसुन का इस्तेमाल, आख़िर इसमें क्या ख़ास है

बर्थडे स्पेशल : छोटे पर्दे की शानदार कलाकार, बिजनेसवुमेन बन दिखाया रास्ता

महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में प्रीति और पृथ्वीराज का धमाकेदार एंट्री




