अगली ख़बर
Newszop

Bihar Opinion Polls: बिहार में नीतीश कुमार संग NDA की वापसी का अनुमान, महागठबंधन के लिए निराशा

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान समाप्त होते ही आए एग्जिट पोल्स ने राज्य की राजनीति में स्पष्ट तस्वीर पेश कर दी है। सभी प्रमुख सर्वेक्षणों ने सत्ताधारी एनडीए (NDA) गठबंधन की निर्णायक वापसी का अनुमान लगाया है, जिसके बाद तेजस्वी यादव के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना फिलहाल सपना ही रहने की आशंका है।


दो-तिहाई बहुमत की ओर एनडीएएग्जिट पोल्स के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए गठबंधन 130 से 160 सीटों के साथ स्पष्ट और मजबूत बहुमत हासिल करता दिख रहा है। यह आंकड़ा बताता है कि मतदाताओं ने एक बार फिर मौजूदा नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है।



विभिन्न सर्वेक्षणों ने जारी किए एग्जिट पोल्सविभिन्न सर्वेक्षणों के अनुमानित आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
image
image
image
image

महागठबंधन का 'बदलाव' का नारा बेअसरराजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 'बदलाव और विकास' के वादों के साथ जोरदार प्रचार किया था, लेकिन एग्जिट पोल्स में उन्हें केवल 70 से 100 सीटों तक ही सिमटते हुए दिखाया गया है। यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि महागठबंधन सत्ता से काफी पीछे रह सकता है। वहीं, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली नई पार्टी जन सुराज को 0 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है।


मतदान में उत्साह, नतीजों का इंतजारचुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में अंतिम चरण के मतदान में 68.52 प्रतिशत का जोरदार मतदान हुआ, जिसमें किशनगंज (76.26%) और कटिहार (75.23%) में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई। पहले चरण में भी 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। भले ही सभी दलों ने इस उत्साह को अपने पक्ष में बताया हो, लेकिन एग्जिट पोल्स की सुई स्पष्ट रूप से एनडीए की तरफ झुकी हुई है। अब सबकी निगाहें अंतिम मतगणना पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि बिहार की जनता ने इन एग्जिट पोल्स के अनुमानों पर मुहर लगाई है या फिर कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें