अगली ख़बर
Newszop

Delhi News: दिल्ली के बदरपुर इलाके में एनकाउंटर, आरोपी के भागने के दौरान पुलिस ने की फायरिंग

Send Push
नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया। एनकाउंटर के दौरान, आरोपी हिमांशु के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। हिमांशु एक डिलीवरी बॉय से लूट के मामले में वांछित था और उसके खिलाफ पहले भी अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं। बता दें कि इस सप्ताह दिल्ली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए हैं। इस एनकाउंटर में सबसे चर्चित बिहार के चार बदमाशों का एनकाउंटर रहा। जिसमें रंजन पाठक समेत उसके गैंग के चार बदमाशों को ढेर कर दिया गया।


शनिवार सुबह महरौली में भी हुआ था एनकाउंटर
शनिवार सुबह महरौली में भी दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दोनों ओर से चार-चार राउंड फायरिंग की गई थी। इस एनकाउंटर में अपराधी के पैर में गोली लगी थी। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ कुकू पहाड़िया के रूप में हुई है। आरोपी पर कई आर्म्स एक्ट के मुकदमे चल रहे हैं और अंबेडकर नगर थाना इलाके का रहने वाला था।

बुधवार देर रात बिहार के चार बदमाशों का हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि बुधवार देर रात भी बिहार के चार बदमाशों का एनकाउंटर किया गया था। इसमें रंजन पाठक गैंग के सभी बदमाशों को ढेर कर दिया गया था। चारों बदमाशों पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इन सभी के द्वारा बिहार के चुनाव में साजिश फैलाने की आशंका थी। रंजन पाठक 10वीं में फेल होने के बाद अपराध के दुनिया में उतर गया था। उसके पिता एक राजस्व कर्मचारी हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें