Next Story
Newszop

लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया, 8 महीने किया दुष्कर्म, दो बच्चों का बाप निकला अकरम

Send Push
सागर: MP में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नया मामला सागर जिले से सामने आया है, जिसमें एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने के नाम पर उसका 8 महीने तक शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब शादी के लिए जोर डाला तो युवक अपनी असलियत पर उतर आया। वह दूसरे समुदाय का निकला। यही नहीं वह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप निकला। उसने युवती के साथ बिताए अंतरंग पलों के फोटो-वीडियो भी बनाए, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती पर दबाव बना रहा है। मामले में युवती जब थाने पहुंची तब मामले का खुलासा हो सका है।





पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती जिला मुख्यालय सागर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। वह बस से अपने घर जैसीनगर आना-जाना करती थी। इसी दौरान बस में कंडक्टर के रूप में काम करने वाले युवक से उसकी जान-पहचान हो गई। युवक ने उसे अपना नाम राज बताया था। रोजाना आने-जाने के दौरान दोनों में दोस्ती बढ़ी और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। बाद में मामला प्यार तक पहुंच गया था। कुछ समय बाद युवती ने भोपाल में एक प्राइवेट नौकरी ज्वाइन कर ली। उसका कथित प्रेमी राज भी पीछे-पीछे भोपाल पहुंच गया और उसकी नौकरी छुड़वा कर उसे अपने साथ किराये के मकान में लेकर रहने के लिए राजी कर लिया। राज युवती से लगातार शादी करने और जीवन भर साथ निभाने का वादा करता रहा।





राज की सच्चाई पता चली तो पैरों तले जमीन खिसक गई

जैसीनगर की युवती करीब 8 महीने तक राज के साथ भोपाल में रही। राज शादी का वादा करके उसे अपने जाल में फंसाये रहा और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच एक दिन युवती को राज के मुस्लिम होने का पता चला तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। राज का असली नाम अकरम खान निकला। वह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता भी है। यह पता चलते ही युवती ने उससे सारे संबंध तोड़ लिए और भोपाल छोड़कर अपने घर लौट आई। लेकिन अकरम ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।



lipi

फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा

झूठे प्रेम जाल में फंसाकर युवती का शोषण करने वाले अकरम ने युवती का गांव तक पीछा नहीं छोड़ा। वह उसे फोन पर लगातार परेशान करने लगा। युवती द्वारा पुलिस को दिए बयानों के अनुसार अकरम ने कुछ दिन पहले उसके साथ बिताये पलों की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर वापस भोपाल लौटने का दबाव बनाया है। मना करने पर वह उसकी फोटो सोशल मीडिया व इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर उसने बड़ी हिम्मत कर यह बात अपने परिजन को बताई। सच्चाई जानकर परिजन के होश उड़ गए। बाद में युवती को साथ लेकर मोतीनगर थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाकर शिकायत दर्ज कराई है। मोतीनगर पुलिस ने जीरो पर मामला कायम कर भोपाल के संबंधित थाने को भेजा है। मोतीनगर थाना पुलिस के अनुसार मामले को गंभीरता से लिया गया है आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now