चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए अभी से मिशन 2036 की शुरूआत कर दी है। इसके तहत 2036 खेलों तक अपने ओलिंपिक पदकों की संख्या चार से बढ़ाकर 36 करना है। सरकार ने मिशन ओलिंपिक 2036 के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस पहल के तहत 10 से 12 साल के बच्चों की पहचान की जाएगी। उन्हें ओलिंपिक स्तर की प्रतियोगिता के लिए राज्य खेल विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 2036 ओलिंपिक के लिए तैयार होंहरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को बताया कि सरकार ने देश की सबसे अच्छी खेल नीति लागू की है। जिसमें मुफ्त बीमा, अखाड़ों और खेल नर्सरियों के लिए विशेष प्रोत्साहन और एथलीटों के लिए बढ़ा हुआ समर्थन शामिल है। हम युवा प्रतिभाओं का चयन करेंगे। उनके प्रशिक्षण, आवास, भोजन और शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेंगे, तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि वे 2036 ओलिंपिक के लिए तैयार हों। खिलाड़िय़ों की स्पेशल ट्रेनिंग पर ध्यानखेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 साल में खिलाड़िय़ों को केवल 38 करोड़ रुपये दिए, जबकि बीजेपी सरकार ने इसी अवधि में 592 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं। उन्होंने युवाओं और खिलाड़िय़ों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में खेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के प्रयास चल रहे हैं। अगर भविष्य में अच्छे मेडल लेकर आने हैं तो उसकी तैयारी अभी से जरूरी है। आने वाले समय में खेल नर्सरी की संख्या में बढ़ोतरी होगी। खिलाड़िय़ों की स्पेशल ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जाएगा। 2036 के ओलिंपिक में हरियाणा 36 मैडल का लक्ष्य लेकर ही मैदान में उतरेगा।
You may also like
समुद्र के बीचो-बीच बना है 600 साल पुराना ये अनोखा मंदिर,विषैले सांप करते हैं बुरी आत्माओं से रक्षा ∘∘
रामायण की वानर सेना: विजय के बाद का रहस्य
जया किशोरी का विवादास्पद दावा: मोरनी गर्भवती होती है मोर के आंसुओं से?
बिना जिम के बनाए 6 पैक एब्स: एक लड़के की अनोखी तकनीक
अंगूठे में बने चक्र , शंख और सीप का क्या फल होता है ∘∘