ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल

दिवाली के अवसर पर जितना जरूरी लड़कियों का खूबसूरत दिखना होता है, उतना ही जरूरी लड़कों का हैंडसम दिखना भी होता है। अगर आप हमारे बताए इन हेयर स्टाइल में से किसी को अपना लेते हैं, तो लोग आपकी तारीफों के पुल बांधेंगे। आप तैयार होते हैं, तो अपनी मम्मी को सबसे ज्यादा अच्छे दिखते हैं। हालांकि, अगर आप हेयर स्टाइल बदल लेंगे, तो आपकी तारीफ आपकी बहन भी करेगी।
यहां बहन की तारीफ इसलिए भी जरूरी है कि भाई-बहन का रिश्ता नोक-झोंक का होता है। यही वजह है कि वो इतनी आसानी से तारीफ नहीं करते हैं, लेकिन अगर आपकी बहन आपकी तारीफ करे तो समझ लीजिए आप असल में अच्छे लग रहे होंगे। आइए जान लेते हैं कि ये कौन से हेयर स्टाइल हैं?
रोहित शर्मा जैसा हेयर स्टाइल

रोहित शर्मा का हेयर स्टाइल एक मॉडर्न, शॉर्ट और अच्छी तरह से तैयार किया गया स्टाइल है। इस हेयर स्टाइल की खासियत ये है कि इसमें किनारों और पीछे की तरफ बालों को छोटा रखा गया है। इसके अलावा, बालों में ऊपर की तरह थोड़ी नीचे के मुकाबले बालों की लंबाई और थिकनेस ज्यादा है। इस लुक को अक्सर 'स्लीक और ट्रिम' स्टाइल कहा जाता है। अगर आप ये हेयर स्टाइल करेंगे, तो आपके बाल साफ-सुथरे और क्लासी दिखेंगे। (फोटो साभार: Instagram @rohitsharma45)
सूर्य कुमार यादव का हेयर स्टाइल
आप चाहें, तो सूर्य कुमार यादव की तरह भी अपने बालों को स्टाइल कर सकते हैं। उनके हेयर स्टाइल में सिर के बालों को छोटे से मीडियम लेंथ तक रखा जाता है। इससे उनके बाल बहुत स्टाइलिश और मेसी से नजर आ रहे हैं। पीछे से उनके बालों में फेड लुक दिख रहा है। ये एक ऐसी हेयरकट है, जिसमें बालों को नीचे की ओर बहुत छोटा किया जाता है और धीरे-धीरे ऊपर की ओर लंबा किया जाता है। (फोटो साभार: Instagram @surya_14kumar)
विराट कोहली का हेयर स्टाइल

विराट कोहली ने स्टाइल टॉप के साथ फेड हेयरकट किया है। इसमें सिर के किनारों और पीछे के बालों को कम लंबाई में काटा जाता है, जिससे टॉप के बाल थोड़े लंबे रहते हैं। इस हेयर कट से आपके चेहरे के फीचर्स उभरकर आ सकते हैं। (फोटो साभार: Instagram @virat.kohli)
अभिषेक शर्मा का हेयर स्टाइल

अभिषेक शर्मा का हेयर मैडम लेंथ, टेक्सचर्ड लुक है, जिसमें अच्छी तरह से वॉल्यूम ऐड किया गया है। इस स्टाइल को आमतौर पर मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के रूप में देखा जाता है। (फोटो साभार: Instagram @abhisheksharma_4)
श्रेयस अय्यर का हेयर स्टाइल

श्रेयस अय्यर के हेयर स्टाइल में भी ऊपर के बालों को छोटा रखा जाता है और कुछ वॉल्यूम के साथ बालों को घुंघराले और टेक्सचरड लुक के लिए स्टाइल किया जाता है। इस हेयर स्टाइल को मॉडर्न मुलेट या टेपर हेयरकट स्टाइल कहा जाता है। (फोटो साभार: Instagram @shreyasiyer96)
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)
You may also like
Womens World Cup 2025: श्रीलंका की महिला खिलाड़ी के साथ दर्दनाक हादसा, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
IPL 2026: आगामी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस
घाटशिला उपचुनाव में विपक्ष दर्जनों मुख्यमंत्रियों को उतार दे, तब भी झारखंड का मुख्यमंत्री भारी पड़ेगा : हेमंत सोरेन
सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक के पास से जब्त की भारी संपत्ति –
नहाने के पानी में मिला दें एक चुटकी हल्दी ऐसा` होगा चमत्कार सदियों तक रखोगे याद