अगली ख़बर
Newszop

दिवाली की सफाई में बजी बालों की बैंड? इन 5 क्रिकेटर्स जैसे स्टाइल करो, मां ही नहीं बहन भी करेगी तारीफ

Send Push
दिवाली की साफ-सफाई अब तक फुल और फाइनल हो गई होगी। हालांकि, धूल-मिट्टी और कूड़ा-करकट के कारण लोगों के चेहरे ही नहीं बल्कि बालों की भी बैंड बज गई होगी। वहीं, अगर आपके घर में सफेदी यानी पेंट हुआ है, तो आप अपने सिर की गंदगी को हाथ और स्कैल्प दोनों ही जगहों पर महसूस कर सकते हैं। ऐसे में लड़कियों के बालों और त्वचा से जुड़ी 100 चीजें आपको पढ़ने मिल गई होंगी। मगर हमारा ये आर्टिकल खास लड़कों के लिए है। यहां हम आपको कुछ बहुत ही मशहूर क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिनके हेयर स्टाइल्स को आप कॉपी कर सकते हैं। कॉपी से हमारा मतलब है कि आप भी इन लुक्स को ट्राई कर सकते हैं।
ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल image

दिवाली के अवसर पर जितना जरूरी लड़कियों का खूबसूरत दिखना होता है, उतना ही जरूरी लड़कों का हैंडसम दिखना भी होता है। अगर आप हमारे बताए इन हेयर स्टाइल में से किसी को अपना लेते हैं, तो लोग आपकी तारीफों के पुल बांधेंगे। आप तैयार होते हैं, तो अपनी मम्मी को सबसे ज्यादा अच्छे दिखते हैं। हालांकि, अगर आप हेयर स्टाइल बदल लेंगे, तो आपकी तारीफ आपकी बहन भी करेगी।



यहां बहन की तारीफ इसलिए भी जरूरी है कि भाई-बहन का रिश्ता नोक-झोंक का होता है। यही वजह है कि वो इतनी आसानी से तारीफ नहीं करते हैं, लेकिन अगर आपकी बहन आपकी तारीफ करे तो समझ लीजिए आप असल में अच्छे लग रहे होंगे। आइए जान लेते हैं कि ये कौन से हेयर स्टाइल हैं?


रोहित शर्मा जैसा हेयर स्टाइल image

रोहित शर्मा का हेयर स्टाइल एक मॉडर्न, शॉर्ट और अच्छी तरह से तैयार किया गया स्टाइल है। इस हेयर स्टाइल की खासियत ये है कि इसमें किनारों और पीछे की तरफ बालों को छोटा रखा गया है। इसके अलावा, बालों में ऊपर की तरह थोड़ी नीचे के मुकाबले बालों की लंबाई और थिकनेस ज्यादा है। इस लुक को अक्सर 'स्लीक और ट्रिम' स्टाइल कहा जाता है। अगर आप ये हेयर स्टाइल करेंगे, तो आपके बाल साफ-सुथरे और क्लासी दिखेंगे। (फोटो साभार: Instagram @rohitsharma45)



सूर्य कुमार यादव का हेयर स्टाइल image

आप चाहें, तो सूर्य कुमार यादव की तरह भी अपने बालों को स्टाइल कर सकते हैं। उनके हेयर स्टाइल में सिर के बालों को छोटे से मीडियम लेंथ तक रखा जाता है। इससे उनके बाल बहुत स्टाइलिश और मेसी से नजर आ रहे हैं। पीछे से उनके बालों में फेड लुक दिख रहा है। ये एक ऐसी हेयरकट है, जिसमें बालों को नीचे की ओर बहुत छोटा किया जाता है और धीरे-धीरे ऊपर की ओर लंबा किया जाता है। (फोटो साभार: Instagram @surya_14kumar)


विराट कोहली का हेयर स्टाइल image

विराट कोहली ने स्टाइल टॉप के साथ फेड हेयरकट किया है। इसमें सिर के किनारों और पीछे के बालों को कम लंबाई में काटा जाता है, जिससे टॉप के बाल थोड़े लंबे रहते हैं। इस हेयर कट से आपके चेहरे के फीचर्स उभरकर आ सकते हैं। (फोटो साभार: Instagram @virat.kohli)



अभिषेक शर्मा का हेयर स्टाइल image

अभिषेक शर्मा का हेयर मैडम लेंथ, टेक्सचर्ड लुक है, जिसमें अच्छी तरह से वॉल्यूम ऐड किया गया है। इस स्टाइल को आमतौर पर मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के रूप में देखा जाता है। (फोटो साभार: Instagram @abhisheksharma_4)


श्रेयस अय्यर का हेयर स्टाइल image

श्रेयस अय्यर के हेयर स्टाइल में भी ऊपर के बालों को छोटा रखा जाता है और कुछ वॉल्यूम के साथ बालों को घुंघराले और टेक्सचरड लुक के लिए स्टाइल किया जाता है। इस हेयर स्टाइल को मॉडर्न मुलेट या टेपर हेयरकट स्टाइल कहा जाता है। (फोटो साभार: Instagram @shreyasiyer96)





(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें