अगली ख़बर
Newszop

मैं खुले में घूमने वाला टाइगर, बीजेपी में नहीं जाऊंगा... किसने किया ऐलान, मोदी के दौरे से पहले गुजरात में गदर

Send Push
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। चैतर वसावा ने कहा है कि बीजेपी झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर मेरी विकेट गिराना चाहती है। चैतर वसावा ने कहा कि मैं जंगल में खुलेआम घूमने वाला टाइगर हूं। मैं सर्कस का टाइगर नहीं बनूंगा। वसावा ने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। दरअसल बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी के नर्मदा जिले में डेडियापाड़ा विधानसभा में आने का कार्यक्रम बन रहा है। चैतर वसावा डेडियापाड़ा से विधायक है।






झूठे केस दर्ज करने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले छोटा उदेपुर के कवांट तहसील के अठाडुंगरी में 'गुजरात जोड़ो' जनसभा में चैतर वसावा ने कहा कि बीजेपी मेरे ऊपर पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रही है। चैतर वसावा ने दावा किया कि आगामी तालुका पंचायत-जिला पंचायत चुनावों में सभी क्षेत्रों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। चैतर वसावा गुजरात की आदिवासी बेल्ट में एक हीरो बनकर उभरे हैं। अभी तक बीजेपी का कोई भी नेता चैतर वसावा के मुकाबले में नहीं खड़ा हो पाया है। चैतर का आरोप है कि उनकी लोकप्रियता से घबराई बीजेपी अब पीएम नरेंद्र मोदी को डेडियापाड़ा ला रही है। चैतर वसावा आदिवासी समाज में यह मैसेज देने में सफल रहे हैं कि वह समाज के मुद्दों को उठाते हैं। जो बीजेपी को ठीक नहीं लगता है। इसलिह बीजेपी की सरकार उनके ऊपर केस दर्ज करती है।





बीजेपी ने चला है 'मास्टरस्ट्रोक'
आदिवासी में भगवान की तरह पूजे जाने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और वंदे मातरम् के 150 साल होने के मौके पर बीजेपी ने चैतर वसावा की विधानसभा में कार्यक्रम रखकर मास्टरस्ट्रोक खेला है। डेडियापाड़ा 2022 से लगातार चैतर वसावा के लिए गढ़ बना हुआ है। चैतर की विधानसभा चुनावों में जीत के बाद लोकप्रियता जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। उनके जेल जाने से युवाओं को आंदोलित किया है। अब बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। चैतर वसावा भले ही डेडियापाड़ा के विधायक हैं लेकिन कोर्ट ने विधानसभा क्षेत्र में जाने पर रोक लगाई हुई है।




40 हजार वोटों से जीते थे चैतर वसावा

गुजरात के 2022 के विधानसभा चुनावों में आप ने डेडियापाड़ा की सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी। चैतर वसावा को 55.87 फीसदी वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 34.11 प्रतिशत वोट मिले थे। ऐसे में चैतर वसावा ने 40 हजार से अधिक मतों से बड़ी जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को सिर्फ 6.8 फीसद वोट मिल पाए थे। इसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चैतर वसावा को विधानसभा में पार्टी विधायक दल का नेता बना दिया था। डेडियापाड़ा विधानसभा नर्मदा जिले में आती है। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा इसी जिले में आने वाले केवडिया के एकता नगर में स्थित है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें