भोपाल: शहर के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के बीटेक के छात्रों ने अपने सीनियरों पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की है कि हॉस्टल में सीनियर लड़कियां लाते हैं। शिकायत को यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस को फॉरवर्ड किया गया है।दरअसल, पूरा मामला बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के यूआईटी के एक छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की है। यह छात्र बीटेक की पढ़ाई करता है। छात्र ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके 2 सीनियर रैगिंग करते हैं। उसने बताया है कि वे हॉस्टल में लड़कियों को लाते हैं। हॉस्टल के कमरे में गांजा और शराब भी पीते हैं। गांजा पीने को मजबूर करते हैंछात्र का कहना है कि सीनियर अपने जूनियर छात्रों को गांजा पीने के लिए मजबूर करते हैं। जब जूनियर इसका विरोध करते हैं तो वे उनके साथ मारपीट करते हैं। शिकायत में उसने कहा है कि हाल ही में उसके साथ रैगिंग की गई, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत परेशान है। उसे काफी गहरा आघात पहुंचा है। बता दें कि जिन 2 छात्रों पर यह गंभीर आरोप लगा है उनमें एक बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के आठवें सेमेस्टर का छात्र है। वहीं दूसरा बी टेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के आठवें सेमेस्टर का छात्र है। प्रशासन कर रही मामले की जांचशिकायत करने वाले छात्र ने कहा है कि अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह सुसाइड कर लेगा। हालांकि शिकायतकर्ता ने हॉस्टल का नाम शिकायत में नहीं लिखा है। यूजीसी हेल्पलाइन ने इस शिकायत को पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन को भेज दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।
You may also like
सुनो बाबू, इस साल रह लेना कुंवारी..पटवारी की परीक्षा में फेल हुए शख्स ने GF के नाम लिखा संदेश 〥
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राफेल में लटकाए नींबू-मिर्च, कहा- केंद्र सरकार केवल बड़ी बातें...
कांग्रेस रांची में 'संविधान बचाओ रैली' के नाम पर प्रहसन कर रही : बाबूलाल मरांडी
रसगुल्ले को लेकर दुल्हन पर भड़का दूल्हा. सबके सामने नोच डाले बाल-मुंह देखें Video 〥
शनिदेव का इन 3 राशियों को मिल चुका हैं आशीर्वाद, जीवन से ख़त्म होंगे सभी संकट, मिलेगी आपार संपत्ति