गौरव राठौर, औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दिल को छू लेने वाला एक मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम को जानने के बाद आप प्रेम और संबंधों को अगल नजर से देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। दिबियापुर के असेनी गांव में मुस्लिम व्यक्ति ने मानसिक रूप से कमजोर निराश्रित एक हिंदू महिला को करीब 30 साल से पत्नी की तरह रख लिया था। हालांकि उससे निकाह नहीं किया। शुक्रवार को बीमारी से महिला का मौत हो गई। इस पर उसने हिंदू लोगों से चर्चा की फिर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया।
वाकर अली मूल रूप से औरैया में रसूलाबाद के उसरी विला गांव के निवासी हैं। वह 30 साल पहले असेनी गांव में आ गए थे। घर न होने के कारण वह एक पुरानी साधन सहकारी समिति की खंडहर इमारत में रह रहे थे। वाकर ने बताया कि मानसिक बीमार निराश्रित महिला भगवती की सेवा की फिर उससे पत्नी की तरह रखा। इस बीच महिला बीमारी की वजह से कमजोर हो गई। शनिवार को 53 वर्षीय भगवती ने दम तोड़ दिया। धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार होने से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है, ऐसा बताए जाने पर उसने हिंदू समुदाय से बात की और उनके सहयोग से दिबियापुर के मुक्तिधाम में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। वाकर अली ने मुखाग्नि दी तो इसकी चर्चा जिले में होने लगी।
पहले ले गया था कब्रिस्तानवाकर अली ने बताया कि पहले उसके मन में ऐसी बात नहीं आई तो वह कथित पत्नी भागवती के शव को लेकर कब्रिस्तान पहुंच गया था। वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि बिना निकाह और धर्म परिवर्तन कराए महिला को रखा गया था। ऐसे में उसका धर्म हिंदू हैं और उसका अंतिम संस्कार कब्रिस्तान के बजाए हिंदू रीति-रिवाज से ही करने की सलाह दी। तब वह शव लेकर मुक्तिधाम घाट पहुंचा।
इंसानियत का काम कियादिबियापुर के मुतवल्ली मसीद कादरी ने बताया कि वाकर अहमद ने अगर किसी हिंदू समाज की महिला को रखा और उसकी मौत हो गई तो सबके सहयोग से मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार हुआ तो यह इंसानियत की बात है। वहीं महिला अगर मुस्लिम समाज की होती तो उसका दाह संस्कार नहीं कर सकते थे।
वाकर अली मूल रूप से औरैया में रसूलाबाद के उसरी विला गांव के निवासी हैं। वह 30 साल पहले असेनी गांव में आ गए थे। घर न होने के कारण वह एक पुरानी साधन सहकारी समिति की खंडहर इमारत में रह रहे थे। वाकर ने बताया कि मानसिक बीमार निराश्रित महिला भगवती की सेवा की फिर उससे पत्नी की तरह रखा। इस बीच महिला बीमारी की वजह से कमजोर हो गई। शनिवार को 53 वर्षीय भगवती ने दम तोड़ दिया। धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार होने से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है, ऐसा बताए जाने पर उसने हिंदू समुदाय से बात की और उनके सहयोग से दिबियापुर के मुक्तिधाम में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। वाकर अली ने मुखाग्नि दी तो इसकी चर्चा जिले में होने लगी।
पहले ले गया था कब्रिस्तानवाकर अली ने बताया कि पहले उसके मन में ऐसी बात नहीं आई तो वह कथित पत्नी भागवती के शव को लेकर कब्रिस्तान पहुंच गया था। वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि बिना निकाह और धर्म परिवर्तन कराए महिला को रखा गया था। ऐसे में उसका धर्म हिंदू हैं और उसका अंतिम संस्कार कब्रिस्तान के बजाए हिंदू रीति-रिवाज से ही करने की सलाह दी। तब वह शव लेकर मुक्तिधाम घाट पहुंचा।
इंसानियत का काम कियादिबियापुर के मुतवल्ली मसीद कादरी ने बताया कि वाकर अहमद ने अगर किसी हिंदू समाज की महिला को रखा और उसकी मौत हो गई तो सबके सहयोग से मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार हुआ तो यह इंसानियत की बात है। वहीं महिला अगर मुस्लिम समाज की होती तो उसका दाह संस्कार नहीं कर सकते थे।
You may also like
एक्स पर अवैध सामग्री लोकतंत्र के लिए खतरा... एलन मस्क की कंपनी को हाई कोर्ट में सरकार की खरी-खरी
Samsung का नया धमाका Galaxy F36 5G: इतनी कम कीमत में मिल रहे ये जबरदस्त फीचर्स!
ईडी ने 15 दिन की मांगी, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा, अब जेल में जन्मदिन मनाएगा बेटा, बस देखते रह गए पूर्व सीएम
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया
टी20 ब्लास्ट में गेंदबाजों के लिए काल बने जॉर्डन कॉक्स, 22 बाउंड्री के साथ ठोका तूफानी शतक