Next Story
Newszop

बच्चों के डॉक्टर और करतूत ऐसी, सीसीटीवी में सब दिख गया, कैसे-कैसे लोग हैं यहां पर?

Send Push
मुजफ्फरपुर: जिले के चर्चित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार जैन को शराब के नशे में पकड़ा गया है। हंगामा करने के आरोप में उत्पाद विभाग और मोतीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मोतीपुर बाजार स्थित उनके निजी क्लीनिक पर की गई है। उत्पाद विभाग के अनुसार डॉक्टर जैन के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि वे अक्सर शराब के नशे में क्लीनिक पहुंचते हैं और मरीजों से दुर्व्यवहार करते हैं।





मुजफ्फरपुर के मशहूर चाइल्ड डॉक्टर गिरफ्तार

बुधवार को भी वे नशे में धुत होकर क्लीनिक आए और वहां मौजूद एक मरीज के परिजनों से उलझ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मरीज के परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग और मोतीपुर थाना की टीम क्लीनिक पहुंची और मौके पर ही डॉक्टर की मेडिकल जांच कराई गई , जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद डॉक्टर को हिरासत में ले लिया और थाने लाया गया।





गिरफ्तारी से मची हलचल

आपको बता दे कि डॉक्टर दीपक कुमार जैन वर्षों से मोतीपुर मेन रोड पर निजी क्लीनिक संचालित कर रहे हैं और वे चाइल्ड स्पेशलिस्ट के रूप में काफी प्रसिद्ध हैं। मुजफ्फरपुर में बच्चों के डॉक्टर के रूप में उनकी बड़ी पहचान है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जगत में अब हलचल मच गई है।





शराब के नशे में मिले मशहूर डॉक्टर

पूरे मामले को लेकर उत्पाद विभाग के एसआई ने बताया कि सूचना मिली थी कि डॉक्टर शराब के नशे में मरीजों से मारपीट कर रहे है इसके आधार पर हम लोगों ने टीम गठित की और डॉक्टर दीपक जैन को नशे की हालत में क्लीनिक से पकड़ा गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now