लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बेशक 22 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हारे हुए मैच को भी रविंद्र जडेजा के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। रविंद्र जडेजा ने टीम की जीत के लिए आखिर तक अपनी जान लड़ाई, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। जडेजा इस मैच में टीम इंडिया के लिए एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया। यही कारण है कि उन्होंने हारे हुए मैच में भी टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया।
रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 72 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में वह 61 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही लॉर्ड्स में जडेजा 1952 के बाद के दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर लगाने का कारनामा किया। लॉर्ड्स में 52 साल पहले टीम इंडिया के लिए ये कारनामा वीनू मांकड़ ने किया था। उन्होंने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रनों की पारी खेली थी।
कैसा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का यह तीसरा मुकाबला था। मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में जो रूट ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी केएल राहुल के शतक की मदद से 387 रन का स्कोर खड़ा किया था।
ऐसे में दोनों टीमें बराबरी पर रही थी। वहीं दूसरी पारी की बात करें तो मेजबान इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। इंग्लैंड की टीम जैसे-तैसे 192 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही, लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया भी 122 रन के स्कोर पर सिमट गई, जिसके कारण भारतीय टीम को 22 रन के करीब हार का सामना करना पड़ा।
रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 72 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में वह 61 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही लॉर्ड्स में जडेजा 1952 के बाद के दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर लगाने का कारनामा किया। लॉर्ड्स में 52 साल पहले टीम इंडिया के लिए ये कारनामा वीनू मांकड़ ने किया था। उन्होंने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रनों की पारी खेली थी।
कैसा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का यह तीसरा मुकाबला था। मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में जो रूट ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी केएल राहुल के शतक की मदद से 387 रन का स्कोर खड़ा किया था।
ऐसे में दोनों टीमें बराबरी पर रही थी। वहीं दूसरी पारी की बात करें तो मेजबान इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। इंग्लैंड की टीम जैसे-तैसे 192 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही, लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया भी 122 रन के स्कोर पर सिमट गई, जिसके कारण भारतीय टीम को 22 रन के करीब हार का सामना करना पड़ा।
You may also like
Aaj Ka Panchang: श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर जानें आज के शुभ योग, राहुकाल, चंद्र नक्षत्र और दिनभर के विशेष मुहूर्त
बुरी नजर के संकेत और प्रभावी उपाय: जानें कैसे करें बचाव
बॉलीवुड के सिंगल सितारे: 40-50 की उम्र में भी खुशहाल कुंवारे
आज चंद्र-मंगल योग में तुला समेत चमकेगी इन राशियों की किस्मत, एक क्लिक में पढ़े सभी 12 राशियों का भविष्यफल
आखिर किसने रखा था पहला सावन सोमवार का व्रत? यहां जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा