'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की कास्ट अक्सर एक-दूसरे को लेकर, रूप-रंग को लेकर मजाक करती है। फिर चाहे कीकू शारदा का मोटापा हो या फिर फीमेल बनकर कॉमेडी करना। वे दोस्ताना अंदाज में ये सब करते हैं और चुटकी लेने से हिचकिचाते नहीं हैं। कुछ ऐसा ही मजाक सुनील ग्रोवर ने किया, जिसपर सबका ध्यान चला गया है। उन्होंने हालिया एपिसोड में 'गंजे' लोगों पर मजाक किया है। अब फैंस को लग रहा है कि क्या उन्होंने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाया है।
एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर ने मजाक में कहा कि गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, उन्होंने 'गंजे' शब्द यूज करने के लिए कपिल से माफी मांगी। फिर उन्होंने कहा, 'हां, ये बेल्ड के नीचे कितना है, ये कॉलर के ऊपर कितना है।'
एक यूजर ने कहा- सुनील स्क्रिप्ट से हट रहे थे!
ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मैं अभी ये एपिसोड देख रहा था और सुनील ग्रोवर कहते हैं- गंजे लोगों (कपिल से सॉरी कहते हुए) को शैंपू की क्या जरूरत है!' दूसरे ने कहा, 'मैं शो नहीं देखता, लेकिन मम्मी इसे खाते समय देखती हैं और हम साथ में खाते हैं। मैंने ये नोटिस किया कि उस आदमी ने कपिल की आंखों में सीधे देखते हुए 3 बार इस पर जोर दिया होगा। ऐसा लग रहा था कि वो स्क्रिप्ट से हट रहा था।' एक और ने कहा, 'सुनील पंगे तो लेता है कपिल से।'
दूसरे ने कहा- कपिल ने सीन नहीं एडिट करवाया
एक और यूजर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि कपिल ने इसे मजाक के अंदाज में लिया होगा। अगर उन्हें बुरा लगता तो वो आसानी से इस सीन को एडिट करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कपिल के शुरुआत के शो देखे हों तो आपको पता होगा कि तब उनके बाल बहुत पतले थे। खासकर आगे के। तो उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है या फिर एक्सटेंशन लगवाते हैं।'
जान्हवी और सिद्धार्थ करेंगे 'परम सुंदरी' का प्रमोशन
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। अगले एपिसोड की मेहमान जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जो अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' का प्रमोशन करने आएंगे। इसका प्रोमो वायरल हो रहा है।
एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर ने मजाक में कहा कि गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, उन्होंने 'गंजे' शब्द यूज करने के लिए कपिल से माफी मांगी। फिर उन्होंने कहा, 'हां, ये बेल्ड के नीचे कितना है, ये कॉलर के ऊपर कितना है।'

एक यूजर ने कहा- सुनील स्क्रिप्ट से हट रहे थे!
ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मैं अभी ये एपिसोड देख रहा था और सुनील ग्रोवर कहते हैं- गंजे लोगों (कपिल से सॉरी कहते हुए) को शैंपू की क्या जरूरत है!' दूसरे ने कहा, 'मैं शो नहीं देखता, लेकिन मम्मी इसे खाते समय देखती हैं और हम साथ में खाते हैं। मैंने ये नोटिस किया कि उस आदमी ने कपिल की आंखों में सीधे देखते हुए 3 बार इस पर जोर दिया होगा। ऐसा लग रहा था कि वो स्क्रिप्ट से हट रहा था।' एक और ने कहा, 'सुनील पंगे तो लेता है कपिल से।'
दूसरे ने कहा- कपिल ने सीन नहीं एडिट करवाया
एक और यूजर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि कपिल ने इसे मजाक के अंदाज में लिया होगा। अगर उन्हें बुरा लगता तो वो आसानी से इस सीन को एडिट करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कपिल के शुरुआत के शो देखे हों तो आपको पता होगा कि तब उनके बाल बहुत पतले थे। खासकर आगे के। तो उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है या फिर एक्सटेंशन लगवाते हैं।'
जान्हवी और सिद्धार्थ करेंगे 'परम सुंदरी' का प्रमोशन
Dear universe, I’m once again asking me and who? 😩 pic.twitter.com/hh9N2gZ8cS
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2025
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। अगले एपिसोड की मेहमान जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जो अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' का प्रमोशन करने आएंगे। इसका प्रोमो वायरल हो रहा है।
You may also like
Pathum Nissanka तोड़ सकते हैं Tillakaratne Dilshan का बड़ा T20I रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन सकते हैं Sri Lanka के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
Prashant Kishor To Contest Bihar Assembly Election: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान, सियासत में पहली बार इस सीट से आजमाएंगे किस्मत
फार्मा सेक्टर के पेनी स्टॉक में हैवी बाइंग, सिंगापुर की एक कंपनी खरीदेगी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी
सांसद पति संग प्रेग्नेंसी में मस्ती करती दिखीं परिणीति, ऑफशोल्डर ड्रेस पहन दिखाई प्यारी- सी मुस्कान
कौन है किम जोंग उन की बेटी, जिन्हें बताया जा रहा है उत्तर कोरियाई नेता का उत्तराधिकारी