वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित बेनिया बाग इलाके में एक कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में आग लगने की घटना के बाद से लोगों में डर जैसी स्थिति देखने को मिली।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम भी दमकल कर्मियों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन कॉम्प्लेक्स में मौजूद कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है। सभी लोगों को सुरक्षित निकालाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही धुएं का गुबार पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गया, जिससे कई लोग कुछ देर के लिए अंदर ही फंसे रह गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल पुलिस और फायर डिपार्टमेंट आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं।हालांकि, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को ही वजह माना जा रहा है। दमकल विभाग ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने दुकानों में बिजली उपकरणों की समय-समय पर जांच कराएं। सुरक्षा उपायों का पालन करें। इस घटना ने एक बार फिर से शहर में कॉमर्शियल भवनों की फायर सेफ्टी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
You may also like
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में बीएसएफ़ जवान, पिता ने सरकार से की ये अपील
Axis Bank Shares Slide Over 4% as Q4 Consolidated Net Profit Sees Marginal Dip
ब्रिटेन की संसद में पहलगाम आतंकी हमले की गूंज
उधमपुर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान करने वाले पैराट्रूपर को सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि