इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार को पालकी यात्रा के दौरान लड़कियों का बीच सड़क पर दंगल शुरु हो गया। आपस में एक दूसरे का बाल पकड़ककर खिंचने लगीं। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-घूंसे चलाने लगे। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
जानकारी के अनुसार, हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में सावन के तीसरे सोमवार को पालकी यात्रा निकली थी। यात्रा जैसे ही बजरंग नगर पहुंची, तभी दो समूहों की युवतियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही पलों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक युवती और उसके साथी को दूसरे गुट की लड़कियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और कॉलोनी वासियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की।
एक दूसरे को पटकर पिटने लगीं
घटना के दौरान सड़क पर गुजर रहे लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। लड़कियां एक-दूसरे को घसीटकर, पटक-पटक कर पीट रही थी। हालांकि पुलिस को इस मामले की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, न ही किसी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ऐसे में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसके पहले भी हो चुकी है लड़ाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मेगा मॉल के पास लाईट हाउस क्लब के बाहर युवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उस घटना में भी लड़कियों ने बीच सड़क एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटा था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जानकारी के अनुसार, हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में सावन के तीसरे सोमवार को पालकी यात्रा निकली थी। यात्रा जैसे ही बजरंग नगर पहुंची, तभी दो समूहों की युवतियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही पलों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक युवती और उसके साथी को दूसरे गुट की लड़कियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और कॉलोनी वासियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की।
एक दूसरे को पटकर पिटने लगीं
घटना के दौरान सड़क पर गुजर रहे लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। लड़कियां एक-दूसरे को घसीटकर, पटक-पटक कर पीट रही थी। हालांकि पुलिस को इस मामले की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, न ही किसी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ऐसे में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसके पहले भी हो चुकी है लड़ाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मेगा मॉल के पास लाईट हाउस क्लब के बाहर युवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उस घटना में भी लड़कियों ने बीच सड़क एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटा था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
You may also like
Operation Shivshakti In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अब सेना ने शुरू किया ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में एलओसी के पास दो आतंकी ढेर
Raksha Bandhan 2025: बहन को भूलकर भी नहीं दे रक्षा बंधन पर आप ये चीजें, पड़ता हैं बहुत बड़ा दुष्प्रभाव
गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो
PM Kisan किस्त इस दिन होगी जारी, आ गया सरकारी अपडेट, जल्द से जल्द ऐसे करें KYC, वरना अटक सकते हैं पैसे
ट्रंप ने कहा भारत अच्छा दोस्त लेकिन टैरिफ़ को लेकर अब दी ये चेतावनी