Next Story
Newszop

गोपाल खेमका हत्याकांड: बेऊर जेल, तीन मोबाइल और 2 गोलियां... किस कुख्यात पर पुलिस को शक

Send Push
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में एसआईटी जांच कर रही है, जिसमें बेऊर जेल में छापेमारी कर कुख्यातों से पूछताछ की गई है, घटनास्थल से खोखा और गोली बरामद हुई है, सीसीटीवी फुटेज में हत्या की वारदात कैद हुई है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध करने वालों को बख्शे नहीं जाने की बात कही है।





बेऊर जेल में पुलिस की रेड

बिहार के बड़े कारोबारी और बीजेपी नेता गोपाल खेमका हत्याकांड की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पटना के बेऊर जेल में छापा मारा गया और कई कुख्यातों से पूछताछ हुई। पटना की सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा के नेतृत्व में गठित एसआईटी में दो डीएसपी, एक एएसपी, तीन इंस्पेक्टर, एक दारोगा और टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी शामिल हैं।





शक के आधार पर कुख्यात को सेल में डाला

शनिवार की सुबह रेंज आईजी जीतेंद्र राणा के साथ एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच घटना की जांच की। मौके से पुलिस ने एक खोखा और एक गोली बरामद बरामद की है। एसआईटी ने कई जगहों पर छापेमारी की है। एक अखबार के सूत्रों की मानें तो जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी सहित आधा दर्जन से पूछताछ की गई है। कुख्यात को सेल में कैद कर दिया गया है।





बेऊर जेल में छिपे हैं सुराग!

जेल के अलग-अलग वार्डों से पुलिस ने तीन मोबाइल, सिम कार्ड, एक डाटा केबल, कागज पर लिखा मोबाइल नंबर व अन्य सामान बरामद किये हैं। व्यवसायी की हत्या का वीडियो कटारुका निवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में व्यवसायी गाड़ी से आते दिख रहे हैं। उनकी कार के पीछे एक और गाड़ी है, जिस पर सातवें तल्ले पर रहने वाले अंकित चौधरी और उनकी पत्नी हैं। गोपाल गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं, तभी हेलमेट पहने एक अपराधी दाईं ओर से आया। उसने हथियार निकाल व्यवसायी के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वे गाड़ी में ही गिर गये। इसके बाद शूटर स्कूटी स्टार्ट कर तेजी से भाग निकला। नीचे आप वो वीडियो देख सकते हैं।



हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे- नीतीश

उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध करने वाले किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार की रात करीब 11:45 बजे गांधी मैदान के समीप उनके आवास के ठीक सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

खेमका बांकीपुर क्लब से खुद ही वाहन चलाते हुए अपने आवास (कटारुका निवास) पहुंचे थे।ॉ

Loving Newspoint? Download the app now