पन्ना: टाइगर सफारी में बाघों की अठखेलियां तो सबको नजर आ जाती हैं, लेकिन टाइगर फैमिली द्वारा शिकार का लाइव किस्मत वालों को नसीब होता है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी—141 ने बाघों की शिकार की अनोखा तरीका देखने को मिला, जिसमें हवा से बाते करते चीतल को हवा में ही शिकार कर डाला।
जानकारी अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व के पीपर टौला घस मैदान में सफर्ना नदी के पास में बाघिन पी 141 और उसके शावक पर्यटकों को खूब रोमांचित कर रहे हैं। गुरुवार को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को अद्भुत पल अपने कैमरे में कैद करने को मिले। बाघिन अपने शावकों को शिकार के गुर सिखा रही थी। इसी दौरान मैदान में करीब 60 किलोमीटर की रफ्तार से उछलते आते चीतल पर घात लगाकर महज एक छलांग में हवा में ही बाघिन ने उसका शिकार कर लिया।
महज दो सेकंड का नजारा, रोमांचित हो उठे पर्यटक
बाघिन ने जिस तरह से घात लगाकर महज दो सेकंड में हवा में लगभग उड़ते चीतल का शिकार किया तो लोग रोमांचित हो उठे। कुछ पर्यटक इसका लाइव वीडियो भी बना रहे थे, जिन्हें सौभाग्य से यह पल अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
8 महीने के तीन शावक भी नजर आए
जानकारी अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी 141 के तीन शावक हैं, जो करीब 8 महीने के हो चुके हैं। बाघिन जंगल के इलाकों में शावकों को घुमाकर परिचित करा रही है, वहीं उन्हें शिकार के गुर भी सिखाने लगी है।
You may also like

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया चौंकाने वाला फैसला, टेस्ट कप्तान शान मसूद को दी ये नई जिम्मेदारी

कर्पूरी ठाकुर की पोती ने भावुक होकर कहा, सोचा नहीं था, पीएम मोदी आएंगे

पीएम मोदी का जबरा फैन, भगवान हनुमान की वेशभूषा में 160 रैलियों में हुआ शामिल

कनाडा में पढ़ने के लिए कितना पैसा चाहिए? यहां जानें डिग्री लेना पूरा खर्च

गुजरात : वडोदरा में पेट्रोल-डीजल चोरी के रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार




