इंदौर: हीरानगर इलाके में बुधवार शाम एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती पर दोबारा लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहने का दबाव बना रहा था। युवती ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर युवक ने तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा दी।
मुलाकात के दौरान रखा प्रपोजल
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना 24 सितंबर की शाम करीब 7 बजे कल्पना नगर इलाके की है। आरोपी की पहचान राजेंद्र चौरसिया के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र पहले युवती से मिलने आया था और उसने फिर से साथ रहने की जिद की। युवती ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। उसके बाद में आरोपी वहां से चला गया।
तेज रफ्तार में लाकर ठोक दी एक्टिवा
कुछ ही समय बाद वह तेज रफ्तार एक्टिवा लेकर लौटा, सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी सीधा युवती की ओर एक्टिवा मोड़ता है। युवती खुद को बचाने के लिए हाथ में पत्थर उठाती है लेकिन आरोपी बिना रुके उस पर एक्टिवा चढ़ा देता है। टक्कर लगते ही युवती सड़क पर गिर जाती है। वहां मौजूद लोग युवती को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाते हैं।
पहले भी लिव-इन में रह चुके दोनों
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती और आरोपी राजेंद्र कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके थे। राजेंद्र को नशे की लत थी और वो आपराधिक प्रवृति का है। इस वजह से युवती ने रिश्ता खत्म कर दिया था और मुंबई जाकर नौकरी करने लगी थी। हाल ही में पिता के निधन के कारण वह इंदौर लौटी थी, तभी से आरोपी उसके घर के आसपास मंडराने लगा था। पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। राजेंद्र पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुलाकात के दौरान रखा प्रपोजल
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना 24 सितंबर की शाम करीब 7 बजे कल्पना नगर इलाके की है। आरोपी की पहचान राजेंद्र चौरसिया के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र पहले युवती से मिलने आया था और उसने फिर से साथ रहने की जिद की। युवती ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। उसके बाद में आरोपी वहां से चला गया।
तेज रफ्तार में लाकर ठोक दी एक्टिवा
कुछ ही समय बाद वह तेज रफ्तार एक्टिवा लेकर लौटा, सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी सीधा युवती की ओर एक्टिवा मोड़ता है। युवती खुद को बचाने के लिए हाथ में पत्थर उठाती है लेकिन आरोपी बिना रुके उस पर एक्टिवा चढ़ा देता है। टक्कर लगते ही युवती सड़क पर गिर जाती है। वहां मौजूद लोग युवती को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाते हैं।
पहले भी लिव-इन में रह चुके दोनों
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती और आरोपी राजेंद्र कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके थे। राजेंद्र को नशे की लत थी और वो आपराधिक प्रवृति का है। इस वजह से युवती ने रिश्ता खत्म कर दिया था और मुंबई जाकर नौकरी करने लगी थी। हाल ही में पिता के निधन के कारण वह इंदौर लौटी थी, तभी से आरोपी उसके घर के आसपास मंडराने लगा था। पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। राजेंद्र पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
You may also like
Bollywood: शिल्पा शेट्टी द्वारा राज कुंद्रा से 15 करोड़ रुपए लेने की खबरों को वकील ले बताया झूठी
Meg Lanning ने Women's WC के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग XI, 140 ODI विकेट लेने वाली गेंदबाज़ी को नहीं किया शामिल
घर में घुसकर साढ़े 4 साल के बच्चे की हत्या, किये मासूम के दो टुकड़े, मां पर भी हमला
दो बाइकों की भिड़ंत में एक महिला की मौत, जांच शुरु
'महिलाओं को सशक्त करेगी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना', चिराग ने की पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तारीफ