Next Story
Newszop

नाम याद रखना...आयुष म्हात्रे के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, 17 साल के तूफान के लिए यूं दिल खोलकर रख दिया

Send Push
बेंगलुरु: तेज गेंदबाज यश दयाल ने शनिवार को हाई प्रेशर वाले अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जीत दिलाई। चेन्नई को जीत के लिए अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी और क्रीज पर एमएस धोनी और रविंद्र जाडेजा जैसे दिग्गज खड़े थे, लेकिन दो रन से जीत बेंगलुरु के खाते में दर्ज हुई। कभी अंतिम ओवर में रिंकू सिंह से पांच छक्के खाकर मैच गंवाने वाले दयाल ने लगातार दूसरे सीजन एक लास्ट ओवर थ्रिलर में बेंगलुरु को जीत दिलाकर अपने चैंपियन बोलर होने का सबूत पेश किया। इस जीत के साथ बेंगलुरु के कुल 16 अंक हो गए और उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच हार गई हो। लेकिन उनके 17 साल के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने अपनी तेज तर्ररा बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। म्हात्रे ने 48 गेंद का सामना कर 195.83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए। आयुष की पारी में 9 चौके और 5 छक्के भी थे। आयुष म्हात्रे हालांकि अपने शतक के साथ-साथ टीम को मैच जिताने में भी चूक गए। लेकिन भारतीय टी20 टीम के कप्तान सू्र्यकुमार यादव ने उनकी जमकर सरहाना की है। सूर्या ने आयुष म्हात्रे को लेकर क्या कहा?मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आयुष म्हात्रे के लिए एक्स पर खास ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'निश्चित इरादे, बहादुरी और जोश से भरी पारी! भविष्य यहीं है, यह नाम याद रखना।' बता दें कि आयुष म्हात्रे को कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद सीएसके ने अपनी टीम में शामिल किया था। म्हात्रे डॉमेस्टिक क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते हैं। जिस तरह से म्हात्रे खेल रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि सीएसके उनको अगले सीजन भी अपने साथ ही रखना चाहेगी।
Loving Newspoint? Download the app now