गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के बाद अब उनके घर पूजा-पाठ करने वाले कथावाचक प्रवीण शास्त्री को लॉरेंस गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार से बताते हुए कथावाचक से कहा कि वह सांसद रवि किशन को समझा लें, अन्यथा अंजाम बुरा होगा। इस मामले पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। निजी सचिव को धमकी देने वाले आरोपी को पहले ही लुधियाना से गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रवीण शास्त्री को यह धमकी बुधवार रात करीब 11 बजे मिली, जब वह देवरिया में एक कथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। किसी ने बिहार नंबर से कॉल किया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा उसने कहा- 'अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है।' कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और कहा गया- 'देख लेंगे तुम्हें।' धमकी देने वाले ने प्रवीण शास्त्री को वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजा। इस मैसेज में सांसद रवि किशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस का निशान बनाकर भेजा गया था।
'खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे'कथावाचक प्रवीण शास्त्री ने बताया कि कॉल करने वाले ने खेसारी लाल को कुछ गलत कहने का जिक्र किया। उसने कहा- 'खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे। उनके साथ रहते हो, देखता हूं कौन बचाएगा।' प्रवीण शास्त्री ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग सौंप दी है। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा, 'हम लोग बिहारी हैं, छोड़ेंगे नहीं तुमको।' धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा था और उसने कहा था 'अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे।'
योगी के आवास का शुद्धिकरण करवा चुके हैं प्रवीण शास्त्रीआपको बता दें कि कथावाचक प्रवीण शास्त्री 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर शुद्धिकरण पूजन में पंडित के तौर पर शामिल हुए थे। वह सांसद रवि किशन के यहां नियमित तौर पर पूजा पाठ करवाते हैं। सांसद के साथ साथ उनको कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देखा गया है। धमकी भरा कॉल आने के बाद उन्होंने सांसद रवि किशन से बात की। फिर सीधे रामगढ़ताल थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
कॉल रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है पुलिसरामगढ़ताल थाने के प्रभारी रघुराथ श्रीवास्तव ने बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग की जांच चल रही है। इससे पहले सांसद के निजी सचिव को धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले शख्स को पुलिस लुधियाना से गिरफ्तार कर चुकी है।
प्रवीण शास्त्री को यह धमकी बुधवार रात करीब 11 बजे मिली, जब वह देवरिया में एक कथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। किसी ने बिहार नंबर से कॉल किया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा उसने कहा- 'अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है।' कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और कहा गया- 'देख लेंगे तुम्हें।' धमकी देने वाले ने प्रवीण शास्त्री को वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजा। इस मैसेज में सांसद रवि किशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस का निशान बनाकर भेजा गया था।
'खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे'कथावाचक प्रवीण शास्त्री ने बताया कि कॉल करने वाले ने खेसारी लाल को कुछ गलत कहने का जिक्र किया। उसने कहा- 'खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे। उनके साथ रहते हो, देखता हूं कौन बचाएगा।' प्रवीण शास्त्री ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग सौंप दी है। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा, 'हम लोग बिहारी हैं, छोड़ेंगे नहीं तुमको।' धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा था और उसने कहा था 'अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे।'
योगी के आवास का शुद्धिकरण करवा चुके हैं प्रवीण शास्त्रीआपको बता दें कि कथावाचक प्रवीण शास्त्री 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर शुद्धिकरण पूजन में पंडित के तौर पर शामिल हुए थे। वह सांसद रवि किशन के यहां नियमित तौर पर पूजा पाठ करवाते हैं। सांसद के साथ साथ उनको कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देखा गया है। धमकी भरा कॉल आने के बाद उन्होंने सांसद रवि किशन से बात की। फिर सीधे रामगढ़ताल थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
कॉल रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है पुलिसरामगढ़ताल थाने के प्रभारी रघुराथ श्रीवास्तव ने बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग की जांच चल रही है। इससे पहले सांसद के निजी सचिव को धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले शख्स को पुलिस लुधियाना से गिरफ्तार कर चुकी है।
You may also like

175 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में बनाएंगे एनडीए सरकार: चिराग पासवान

भोजपुरी की 'रशियन गर्ल' Komal Singh के झटके-झटकों पर दिल हाथ में लिए बैठे फैंस, सेक्सी मूव्स पर हुए फ़िदा

बोलीविया पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

कौन है मुरादाबादी यूट्यूबर दिवाकर की ईरानी बीवी? सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो दौड़ी चली आई इंडिया

भगवा वस्त्र धारण कर हिंदू कथाओं में जाते, फिर चुपके से करते ये कांड… बिजनौर में मुस्लिम गैंग का भंडाफोड़




