अहमदाबाद: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाकर कमाल कर दिया। भारतीय सरजमीं पर शुभमन गिल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। ऐसे में उन्होंने अर्धशतक लगाकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर के एक 47 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दरअसल शुभमन गिल सुनील गावस्कर के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर कप्तानी के डेब्यू में 50 रन या उससे बड़ी पारी खेली है। शुभमन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 100 गेंद में 5 चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सुनील गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 205 रनों की पारी खेली थी। गावस्कर का भी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अपनी धरती पर कप्तानी करते हुए यह पहला मैच था।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 162 रन
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 44.1 ओवर में 162 रन बनाकर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शाई होप ने 26 और रोस्टन चेज ने 24 रनों का योगदान दिया था।
इसके अलावा गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने अपना कहर बरपाया। सिराज ने टीम इंडिया के लिए 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट आया।
दरअसल शुभमन गिल सुनील गावस्कर के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर कप्तानी के डेब्यू में 50 रन या उससे बड़ी पारी खेली है। शुभमन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 100 गेंद में 5 चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सुनील गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 205 रनों की पारी खेली थी। गावस्कर का भी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अपनी धरती पर कप्तानी करते हुए यह पहला मैच था।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 162 रन
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 44.1 ओवर में 162 रन बनाकर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शाई होप ने 26 और रोस्टन चेज ने 24 रनों का योगदान दिया था।
इसके अलावा गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने अपना कहर बरपाया। सिराज ने टीम इंडिया के लिए 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट आया।
You may also like
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन का बड़ा दावा: भारत बनेगा सबसे बड़ा मार्केट, अमेरिका को पीछे छोड़ेगा
Asia Cup 2025: एशिया कप ट्रॉफी चोरी के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, सभी परेशानियां होगी दूर, बरसेगा पैसा
ये तो बेशर्मी की हद है! हार का भी जश्न मना रहा है पाकिस्तान, खिलाड़ियों को पहनाया गया फूल-माला
सांप के बिल से लेकर तोता तक` अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने