इंटरनेशनल आइकॉन एनरिके इग्लेसियस इस वक्त मुंबई में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उन्होंने 29 और 30 अक्टूबर को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA ग्राउंड में लाइव परफॉर्मेंस दी। पहले दिन मलाइका अरोड़ा से लेकर विद्या बालन तक उनका शो देखने पहुंचे तो दूसरे दिन भी सेलेब्स का तांता लगा रहा। इनमें रजत बेदी, रिद्धिमा पंडित, नायरा बनर्जी, अहाना कुमार सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि करीब 30 हजार लोगों की भीड़ उमड़ी थी। यहां तक कि बारिश के बावजूद कोई वहां से हिला तक नहीं।   
   
एनरिके इग्लेसियस के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों फैंस नाचते और तालियां बजाते रहे। और स्पेनिश पॉप स्टार के मंच पर आने का बेसब्री से इंतजार करते रहे।
   
   
   
   
   
बारिश में भी डटे रहे दर्शक
कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि स्टेज पर बारिश का पानी जमा हो गया था, जिससे एनरिके की परफॉर्मेंस में देरी हुई। एक वीडियो में क्रू को स्टेज से पानी हटाते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में फैंस को भारी बारिश में नाचते हुए दिखाया गया है, जिनमें से कुछ ने आयोजकों द्वारा दिए गए रेनकोट पहने हुए हैं। आयोजकों ने भीड़ को संबोधित किया, फैंस को सुरक्षा का आश्वासन दिया और स्थिति की जानकारी दी।
   
   
   
   
ट्रैफिक में फंसे एनरिक ने दिया सरप्राइजइसके अलावा एनरिके का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। उन्होंने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया और एक फैन को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें अपने बगल वाली कार में देख फैंस खुशी के मारे उछल पड़ी।
  
एनरिके इग्लेसियस के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों फैंस नाचते और तालियां बजाते रहे। और स्पेनिश पॉप स्टार के मंच पर आने का बेसब्री से इंतजार करते रहे।
    
    
बारिश में भी डटे रहे दर्शक
कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि स्टेज पर बारिश का पानी जमा हो गया था, जिससे एनरिके की परफॉर्मेंस में देरी हुई। एक वीडियो में क्रू को स्टेज से पानी हटाते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में फैंस को भारी बारिश में नाचते हुए दिखाया गया है, जिनमें से कुछ ने आयोजकों द्वारा दिए गए रेनकोट पहने हुए हैं। आयोजकों ने भीड़ को संबोधित किया, फैंस को सुरक्षा का आश्वासन दिया और स्थिति की जानकारी दी।
    
    
ट्रैफिक में फंसे एनरिक ने दिया सरप्राइजइसके अलावा एनरिके का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। उन्होंने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया और एक फैन को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें अपने बगल वाली कार में देख फैंस खुशी के मारे उछल पड़ी।
You may also like
 - बीआरएस और भाजपा के बीच 'फेविकोल का बंधन': तेलंगाना के सीएम रेड्डी
 - 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बदला बॉयफ्रेंड तो कारोबारी मनीष ने दी थी धमकी, हुई हत्या... शामली पुलिस ने किया खुलासा
 - Gold Price Today: सोना बेकाबू...24 घंटे के भीतर लगा दी लंबी छलांग, आखिर ऐसा क्या हुआ, अब कितने हो गए दाम?
 - मौके पर लगा दो चौका, इस लार्जकैप बैंक के शेयर प्राइस में फिर आ सकती है कमज़ोरी, ऐसे बनाएं प्रॉफिट
 - तोताˈ उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य﹒




