किम कार्दशियन पहले ही कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं, जिसकी खूब चर्चा रही है, पर ऐसा लगता है कि उन्होंने एक और सर्जरी करवाई है। हाल ही लॉस एंजेल्स में हुए पांचवें वार्षिक अकादमी संग्रहालय समारोह से किम कार्दशियन का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से ऐसी चर्चा हो रही है। किम कार्दशियन ने पूरे चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। उनका पूरा सिह और चेहरा फुल मास्क से ढका हुआ था। इससे सोशल मीडिया पर कई लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या किम कार्दशियन ने एक और प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसे वह छुपा रही हैं?
किम कार्दशियन की तस्वीरों से सर्जरी की अटकलें तेज
किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें उनका चेहरा और बाल तक मास्क से ढके हैं। एक तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे किम कार्दशियन के चेहरे पर मास्क लगाया गया। इसमें उनके स्टाइलिस्ट और मेकअप डिजाइनर्स ने मदद की। किम के चेहरे पर इस तरह मास्क को देख यूजर्स हैरान रह गए, और वो तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स बोले- प्लास्टिक सर्जरी छुपा रही हो?
एक यूजर ने लिखा है, 'प्लास्टिक सर्जरी के बाद रिकवरी हो रही है?' एक ने लिखा, 'इसने फेसलिफ्ट करवाया है, जिससे ठीक हो रही है।' एक और कमेंट है, 'वाह फेसलिफ्ट को छुपाने का क्या बढ़िया तरीका है।' एक और कमेंट है, 'एक और प्लास्टिक सर्जरी छुपा रही हो?'
किम कार्दशियन ने करवाई कौन सी सर्जरी? कबूली थी बोटोक्स की बात
मालूम हो कि किम कार्दशियन की सर्जरी की खूब चर्चा होती रही है। बताया जाता है कि किम कार्दशियन ने लिप और चीक फिलर्स से लेकर ब्रेस्ट और बट इंप्लान्ट तक लगवाए हैं। हालांकि, किम ने सिर्फ बोटोक्स करवाने की ही बात कबूली है। साल 2022 में किम ने Allure को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने चेहरे पर बोटोक्स करवाया है। वहीं, होठों और गालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि कभी कोई फिलर्स नहीं लगवाए।
किम कार्दशियन की तस्वीरों से सर्जरी की अटकलें तेज
किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें उनका चेहरा और बाल तक मास्क से ढके हैं। एक तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे किम कार्दशियन के चेहरे पर मास्क लगाया गया। इसमें उनके स्टाइलिस्ट और मेकअप डिजाइनर्स ने मदद की। किम के चेहरे पर इस तरह मास्क को देख यूजर्स हैरान रह गए, और वो तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स बोले- प्लास्टिक सर्जरी छुपा रही हो?
एक यूजर ने लिखा है, 'प्लास्टिक सर्जरी के बाद रिकवरी हो रही है?' एक ने लिखा, 'इसने फेसलिफ्ट करवाया है, जिससे ठीक हो रही है।' एक और कमेंट है, 'वाह फेसलिफ्ट को छुपाने का क्या बढ़िया तरीका है।' एक और कमेंट है, 'एक और प्लास्टिक सर्जरी छुपा रही हो?'
किम कार्दशियन ने करवाई कौन सी सर्जरी? कबूली थी बोटोक्स की बात
मालूम हो कि किम कार्दशियन की सर्जरी की खूब चर्चा होती रही है। बताया जाता है कि किम कार्दशियन ने लिप और चीक फिलर्स से लेकर ब्रेस्ट और बट इंप्लान्ट तक लगवाए हैं। हालांकि, किम ने सिर्फ बोटोक्स करवाने की ही बात कबूली है। साल 2022 में किम ने Allure को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने चेहरे पर बोटोक्स करवाया है। वहीं, होठों और गालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि कभी कोई फिलर्स नहीं लगवाए।
You may also like
22 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : दिन करियर में अवसरों से भरा रहेगा, कार्यसिद्धि और शांति मिलेगी
22 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में नए अवसर मिलेंगे, भविष्य में लाभ होगा
प्राइवेट पार्ट छूना भी रेप, हाई कोर्ट बोला- नाबालिग पीड़िताओं का बयान ही काफी है…
उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
खिलौने वाली बंदूक दिखाकर नौकरानी ने मालकिन से लूट लिए पांच लाख, ऐसे की थी पूरी प्लानिंग…