पटना: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को अपने उस बयान से पलटी मार ली जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) में उचित स्थान नहीं मिला तो वे बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे।
जीतन राम मांझी ने मारी बयान से पलटी
जीतन राम मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बातें केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कही थीं। गुरुवार को दिल्ली में ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिए गए उनके भाषण ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी। जब पत्रकारों ने इस संबंध में उनसे सवाल किया तो मांझी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए कहा था कि जरूरत पड़ने पर हम 243 सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।'
चिराग पासवान पर भी बोले मांझी
मांझी ने आगे कहा कि 'बहरहाल, हमारी कोशिश यही रहेगी कि NDA सभी सीट पर बेहतर प्रदर्शन करे। बिहार में NDA के भीतर कोई अनबन नहीं है। उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो जाएगा।’ इस दौरान मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा 40 से अधिक सीट की मांग पर नाNDA ी भी जताई। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘उस व्यक्ति का चरित्र और आचरण 2020 से ही जगजाहिर है। पिछली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पासवान की बगावत के कारण जद-यू (जनता दल-यूनाइटेड) की सीटें कम हो गई थीं।’
उधर महागठबंधन खेमे में भी बैठक
इधर, राज्य में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के नेताओं की बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई। करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' सफल रही और माहौल सकारात्मक है।
इनपुट- भाषा
जीतन राम मांझी ने मारी बयान से पलटी
जीतन राम मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बातें केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कही थीं। गुरुवार को दिल्ली में ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिए गए उनके भाषण ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी। जब पत्रकारों ने इस संबंध में उनसे सवाल किया तो मांझी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए कहा था कि जरूरत पड़ने पर हम 243 सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।'
चिराग पासवान पर भी बोले मांझी
मांझी ने आगे कहा कि 'बहरहाल, हमारी कोशिश यही रहेगी कि NDA सभी सीट पर बेहतर प्रदर्शन करे। बिहार में NDA के भीतर कोई अनबन नहीं है। उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो जाएगा।’ इस दौरान मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा 40 से अधिक सीट की मांग पर नाNDA ी भी जताई। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘उस व्यक्ति का चरित्र और आचरण 2020 से ही जगजाहिर है। पिछली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पासवान की बगावत के कारण जद-यू (जनता दल-यूनाइटेड) की सीटें कम हो गई थीं।’
उधर महागठबंधन खेमे में भी बैठक
इधर, राज्य में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के नेताओं की बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई। करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' सफल रही और माहौल सकारात्मक है।
इनपुट- भाषा
You may also like
भारत, चीन संबंधों को फिर से स्थापित कर रहे... लेकिन, अमेरिका की जगह क्यों नहीं ले सकते
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को घर के कौन से काम नहीं करनी चाहिए ? डॉक्टर से जानें
ट्रॉली में फंसे शव, बचाव कार्य कर रहे लोग; गुजरात में रोपवे गिरने के बाद ऐसे थे हालात; देखे VIDEO!
ZIM vs SL 2nd T20I: Sikandar Raza ने रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का बड़ा T20I रिकॉर्ड
अभिषेक कुमार ने नहीं किया समर्थ जुरेल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, एक्टर ने ईशा मालवीय संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी