नई दिल्लीः इनकम टैक्स रिटर्न भरने, पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक करने जैसी तकनीकी और दस्तावेजी उलझनों को आसान करते हुए श्री नानक फाउंडेशन ने अपनी अनोखी पहल 'संवेदनशील शुरुआत' से अब तक पांच हजार वरिष्ठ नागरिकों की जिंदगी आसान की है। फाउंडेशन की इस पहल के तहत अब प्रशिक्षित कर सलाहकार और सामाजिक कार्यकर्ता बुजुर्गो के घर पहुंचकर उनकी आईटीआर भरने, पेंशन, टीडीएस, टैक्स रिफंड, अग्रिम कर, पैन-आधार लिंक करने, फॉर्म 26AS, AIS भरने जैसी वित्तीय जटिलताओं को सुलझाने का काम कर रहे है। यह सेवा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में उपलब्ध है।
5 हजार वरिष्ठ नागरिकों की जिंदगी आसान की है
फाउंडेशन के संस्थापक लिरिल बंसल ने बताया, हमने महसूस किया कि टैक्स भरने में बुजुर्गो को जो मानसिक तनाव और लाचारी झेलनी पड़ती है, इसलिए हमने यह पहल सेवा भाव से शुरू की। अब तक यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में 5000 से अधिक बुजुर्गों तक पहुंच चुकी है। इसके पीछे कर सलाहकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक संवेदनशील टीम काम कर रही है, जो केवल काम निपटाने के लिए नहीं, बल्कि हर बुजुर्ग से जुड़ने और उसे सम्मान देने के भाव से इस सेवा को अंजाम दे रही है। बंसल ने कहा कि यह कोई अभियान नहीं, बल्कि एक सोच है जो बुजुर्गों की गरिमा बनाए रखने की पैरवी करती है।
नीचे दिए गए नंबर पर कर सकते हैं कॉल
इस सेवा को देश के बाकी हिस्सों में भी विस्तार देने का फाउंडेशन का इरादा है, ताकि जो वरिष्ठ नागरिक बैंक या सीए ऑफिस नहीं जा सकते, वो भी घर बैठे वित्तीय रूप से सशक्त महसूस कर सकें। इस निशुल्क सेवा shrinanakfoundation. com के लिए वरिष्ठ नागरिक 9958724000, 9560593356 पर कॉल कर सकते हैं।
5 हजार वरिष्ठ नागरिकों की जिंदगी आसान की है
फाउंडेशन के संस्थापक लिरिल बंसल ने बताया, हमने महसूस किया कि टैक्स भरने में बुजुर्गो को जो मानसिक तनाव और लाचारी झेलनी पड़ती है, इसलिए हमने यह पहल सेवा भाव से शुरू की। अब तक यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में 5000 से अधिक बुजुर्गों तक पहुंच चुकी है। इसके पीछे कर सलाहकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक संवेदनशील टीम काम कर रही है, जो केवल काम निपटाने के लिए नहीं, बल्कि हर बुजुर्ग से जुड़ने और उसे सम्मान देने के भाव से इस सेवा को अंजाम दे रही है। बंसल ने कहा कि यह कोई अभियान नहीं, बल्कि एक सोच है जो बुजुर्गों की गरिमा बनाए रखने की पैरवी करती है।
नीचे दिए गए नंबर पर कर सकते हैं कॉल
इस सेवा को देश के बाकी हिस्सों में भी विस्तार देने का फाउंडेशन का इरादा है, ताकि जो वरिष्ठ नागरिक बैंक या सीए ऑफिस नहीं जा सकते, वो भी घर बैठे वित्तीय रूप से सशक्त महसूस कर सकें। इस निशुल्क सेवा shrinanakfoundation. com के लिए वरिष्ठ नागरिक 9958724000, 9560593356 पर कॉल कर सकते हैं।
You may also like
क्रिकेट के ओलंपिक शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा शुरू और किस दिन खेले जाएंगे मेडल मैच, भारत है गोल्ड का दावेदार
APPSC Recruitment 2025: फारेस्ट बीट अधिकारी और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के 691 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू
iQOO Z10R का पहला लुक सामने आया,डिजाइन देखकर लोग बोले “iPhone को भी टक्कर”
झारखंड में सरकार को ढूंढे नहीं मिले डॉक्टर, बार-बार विज्ञापन और इंटरव्यू के बाद भी सैकड़ों पद खाली
मुंबई के बाद दिल्ली में भी जल्द शोरूम खोलेगी टेस्ला, सुपरचार्जर का भी नेटवर्क करेगी तैयार