नालंदा: जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है। शुक्रवार को सिलाव प्रखंड के बड़ाकर गांव में तेज धूप और भीषण तापमान के कारण एक चलती हुई मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मोटरसाइकिल धू-धू कर जल उठी और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह खाक हो गई। बड़ाकर गांव निवासी मनोज मिस्त्री अपनी नई हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से सिलाव बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बड़ाकर गांव के समीप पहुंचे, तभी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। गर्मी इतनी तीव्र थी कि बाइक में आग फैलने में देर नहीं लगी। भीषण गर्मी का प्रकोपमनोज समय रहते सतर्कता दिखाई और बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, तब तक बाइक आग की लपटों में घिर चुकी थी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। पिछले तीन दिनों से लू जैसे हालात बने हुए हैं। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बच्चों और बुजुर्गों में लू लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्मी और बेहोशी के पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रशासन ने जारी की चेतावनी प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। वहीं, वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर धूप में गाड़ी खड़ी करने से बचने की हिदायत दी गई है।
You may also like
प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होती लखनऊ, लेकिन एक ओवर ने सब बर्बाद कर दिया! बना मैच का टर्निंग पॉइंट
20 मई के दिन शुभ योग बनने से इन राशियो का जीवन हो जाएगा मंगलमय
Aaj Ka Rashifal: 20 मई 2025 को सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन? जानें प्रेम, करियर और स्वास्थ्य का हाल
ग़ज़ा के हालात असहनीय- ब्रिटेन
54% लुढ़क सकता है ये PSU Stock; अगर आपके पास हैं तो हो जाइए अलर्ट वरना बाद में कहेंगे– काश! पहले बेच देता