इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले में इस्लामाबाद की भूमिका को लेकर भारत के आरोपों पर बयान दिया है। शहबाज शरीफ भारत के आरोपों को नकारते हुए कहा कि ये आरोप बिना किसी विश्वसनीय जांच और साक्ष्य के लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से आरोप लगाने का सिलसिला बंद होना चाहिए और पहलगाम आतंकी हमले की जांच की अपील की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि उनका देश किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करे और इस बात पर जोर दिया का भारत की किसी भी कार्रवाई का सामना पूरी ताकत से किया जाएगा।
Next Story
भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो पूरी ताकत से देंगे जवाब, सेना प्रमुख के सामने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दी गीदड़भभकी
Send Push