जयपुर: राजस्थान के दो दिग्गज नेता रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में एक साथ साथ नजर आए। इनके नाम हैं गोविंद सिंह डोटासरा और राजेंद्र राठौड़। डोटासरा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं जबकि राठौड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और सात बार विधायक रहने के साथ नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। डोटासरा और राठौड़ दोनों अलग अलग राजनैतिक पार्टी से हैं। लिहाजा दोनों नेताओं के तीखे बयान सामने आते रहे हैं। ये दोनों दिग्गज नेता एक दूसरे के खिलाफ चेतावनी देने के लहजे में बयान देते रहे हैं लेकिन रविवार को अलग ही अंदाज में नजर आए।
खूब बतियाए और खिलखिलाएरविवार 6 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली की पुत्री का सगाई समारोह था। यह समारोह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ। समारोह में भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता और अधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस समारोह में शिरकत की। इस समारोह में डोटासरा और राठौड़ एक साथ यानी अगल बगल की कुर्सियों पर बैठे हुए नजर आए। दोनों नेताओं के बीच खूब बातचीत हुई। बातों बातों में खिलखिलाते हुए भी नजर आए। दोनों के बतियाने और खिलखिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
राजनीति अपनी जगह, आपसी संबंध अपनी जगह
राजनीति में नेता भले ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हैं लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों में ऐसे नजर आते हैं कि उनके बीच कोई मतभेद या मनभेद नहीं है। इस तरह के वीडियो सामने आने पर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या दोनों नेता आपस में मिले हुए हैं। राजनीति में होते हुए एक दूसरे के खिलाफ जो तीखे बयान दिए जाते हैं क्या वे सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं। हालांकि नेताओं के बीच राजनैतिक संबंध अपनी जगह होते हैं और आपसी संबंध अपनी जगह होते हैं।
#राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की बेटी की सगाई में राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा एक साथ आए नजर, खिलखिलाते नजर आए तो लोग हुए हैरान,एक दूजे के खिलाफ देते हैं तीखे बयान pic.twitter.com/P4B7nESLcm
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) July 6, 2025
खूब बतियाए और खिलखिलाएरविवार 6 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली की पुत्री का सगाई समारोह था। यह समारोह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ। समारोह में भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता और अधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस समारोह में शिरकत की। इस समारोह में डोटासरा और राठौड़ एक साथ यानी अगल बगल की कुर्सियों पर बैठे हुए नजर आए। दोनों नेताओं के बीच खूब बातचीत हुई। बातों बातों में खिलखिलाते हुए भी नजर आए। दोनों के बतियाने और खिलखिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
राजनीति अपनी जगह, आपसी संबंध अपनी जगह
राजनीति में नेता भले ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हैं लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों में ऐसे नजर आते हैं कि उनके बीच कोई मतभेद या मनभेद नहीं है। इस तरह के वीडियो सामने आने पर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या दोनों नेता आपस में मिले हुए हैं। राजनीति में होते हुए एक दूसरे के खिलाफ जो तीखे बयान दिए जाते हैं क्या वे सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं। हालांकि नेताओं के बीच राजनैतिक संबंध अपनी जगह होते हैं और आपसी संबंध अपनी जगह होते हैं।
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें