नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में जाकर रनों की बरसात की। फिर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चौथी पारी में नाबाद शतक लगाकर इंडिया ए को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी राहुल ने शतक लगाया। सीरीज के दूसरे मैच में राहुल ने अच्छी शुरुआत की। वह पिच पर सेट हो चुके थे, फिर भी जोमेल वार्रिकन की टर्न को नहीं समझ पाए।
केएल राहुल स्टंप हो गए
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच हो रहा है। केएल राहुल 38 रनों की पारी खेलने के बाद स्टंप हो गए। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वार्रिकन को उनका विकेट मिला। राहुल ने अगले निकलकर गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वह काफी टर्न हो गई। राहुल पूरी तरह चूक गए और विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप कर दिया। राहुल अचंभित रह गए और काफी समय तक पिच को ही देखते रहे।
वार्रिकन का यह पहला ही ओवर था। उनकी पहली दो गेंद 2.7 और 0.8 डिग्री घूमी थी। वहीं विकेट वाली बॉल में 8.4 डिग्री टर्न थी। केएल राहुल काफी लय में बैटिंग कर रहे थे। आउट होने से पहले उन्होंने 54 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल शुरुआत में खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। राहुल ने 5 चौकों के अलावा एक छक्का भी मारा। पहले विकेट के लिए उन्होंने यशस्वी के साथ 58 रनों की साझेदारी की।
भारत के लिए अच्छी खबर
जोमेल वार्रिकन की गेंद का टर्न होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत के पास तीन क्वालिटी स्पिनर हैं। अगर उनकी गेंद टर्न होनी शुरू हुई तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा दिक्कत हो जाएगी।
केएल राहुल स्टंप हो गए
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच हो रहा है। केएल राहुल 38 रनों की पारी खेलने के बाद स्टंप हो गए। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वार्रिकन को उनका विकेट मिला। राहुल ने अगले निकलकर गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वह काफी टर्न हो गई। राहुल पूरी तरह चूक गए और विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप कर दिया। राहुल अचंभित रह गए और काफी समय तक पिच को ही देखते रहे।
वार्रिकन का यह पहला ही ओवर था। उनकी पहली दो गेंद 2.7 और 0.8 डिग्री घूमी थी। वहीं विकेट वाली बॉल में 8.4 डिग्री टर्न थी। केएल राहुल काफी लय में बैटिंग कर रहे थे। आउट होने से पहले उन्होंने 54 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल शुरुआत में खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। राहुल ने 5 चौकों के अलावा एक छक्का भी मारा। पहले विकेट के लिए उन्होंने यशस्वी के साथ 58 रनों की साझेदारी की।
भारत के लिए अच्छी खबर
जोमेल वार्रिकन की गेंद का टर्न होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत के पास तीन क्वालिटी स्पिनर हैं। अगर उनकी गेंद टर्न होनी शुरू हुई तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा दिक्कत हो जाएगी।
You may also like
हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के भाई दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार, इलाज के बहाने कुकर्म करने का आरोप
हिन्दुस्तान जिंक ने कार्यस्थल पर नैतिकता और सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया अभियान, 3,500 से अधिक कर्मचारियों तक पहुंच
टेली मानस ऐप का शुभारंभ, 10 क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेगी जानकारी
गौतम अदाणी ने राज कपूर के गाने से दी छात्रों को प्ररेणा, कहा मेरे द्वारा बनाया हर प्रोजेक्ट स्टील से नहीं, बल्कि एक कहानी से शुरू हुआ
बच्चों के गले में डालें चांदी के सूरज` का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा