बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला तो बला की खूबसूरत हैं हीं। उनका भतीजा भी कहर ढा रहा है। अदाकारा ने इंटरनेट पर उनके साथ अपनी दो फोटोज पोस्ट कीं और जन्मदिन की बधाई दी और देखते ही देखते लोग उनके लट्टू हो गए। वीर जय खोसला की हर कोई तारीफ कर रहा है। वह जवानी के दिनों के रणबीर कपूर लग रहे हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन में सवाल भी पूछा कि वह कब डेब्यू करने जा रहे हैं।
मंगलवार, 28 अक्टूबर को जूही चावला ने अपने भतीजे जय के लिए बर्थडे पोस्ट किया। साथ की दो तस्वीरों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी। कई सारे इमोजी भी लगाए और प्यार लुटाया। अब जैसे ही लोगों ने उनकी ये फोटो देखी कमेंट सेक्शन में बाढ आ गई। लगोों ने रणबीर कपूर से उनकी तुलना करनी शुरू कर दी।
लोगों ने रणबीर कपूर से तुलना की
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही हैंडसम है। हैप्पी बर्थडे चैम्प।' एक ने लिखा, 'काफी बड़ा हो गया है जय तो। आर्यन से बात करके इसको भी डायरेक्टर बनवा देते हैं जूही जी।' एक ने लिखा, 'कितनी अच्छी किस्मत लेकर आए हो। जूही चावला के यहां जन्म लिया है।' एक ने लिखा, 'ये तो रणबीर कपूर की तरह दिखता है।' एक ने लिखा, 'वाओ, अगला रणबीर कपूर।' एक ने लिखा, 'ये तो विदेशी लग रहा है।' एक ने लिखा, 'इसका चेहरा और फीचर्स जवानी के सनी देओल से मिलता-जुलता है।'
जूही चावला की नेट वर्थ
जूही चावला ने इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से 1995 में शादी की थी। इनके दो बच्चे जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में 'सल्तनत' से डेब्यू किया था। फिर 'कयामत से कयामत तक' ने इन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इनकी 7790 करोड़ रुपये कम्बाइन्ड नेट वर्थ है। और ये शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम केकेआर की को-ओनर भी हैं।
मंगलवार, 28 अक्टूबर को जूही चावला ने अपने भतीजे जय के लिए बर्थडे पोस्ट किया। साथ की दो तस्वीरों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी। कई सारे इमोजी भी लगाए और प्यार लुटाया। अब जैसे ही लोगों ने उनकी ये फोटो देखी कमेंट सेक्शन में बाढ आ गई। लगोों ने रणबीर कपूर से उनकी तुलना करनी शुरू कर दी।
लोगों ने रणबीर कपूर से तुलना की
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही हैंडसम है। हैप्पी बर्थडे चैम्प।' एक ने लिखा, 'काफी बड़ा हो गया है जय तो। आर्यन से बात करके इसको भी डायरेक्टर बनवा देते हैं जूही जी।' एक ने लिखा, 'कितनी अच्छी किस्मत लेकर आए हो। जूही चावला के यहां जन्म लिया है।' एक ने लिखा, 'ये तो रणबीर कपूर की तरह दिखता है।' एक ने लिखा, 'वाओ, अगला रणबीर कपूर।' एक ने लिखा, 'ये तो विदेशी लग रहा है।' एक ने लिखा, 'इसका चेहरा और फीचर्स जवानी के सनी देओल से मिलता-जुलता है।'
जूही चावला की नेट वर्थ
जूही चावला ने इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से 1995 में शादी की थी। इनके दो बच्चे जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में 'सल्तनत' से डेब्यू किया था। फिर 'कयामत से कयामत तक' ने इन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इनकी 7790 करोड़ रुपये कम्बाइन्ड नेट वर्थ है। और ये शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम केकेआर की को-ओनर भी हैं।
You may also like

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi

The Family Man Season 3 OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकेंगे मनोज बाजपेयी की जासूसी थ्रिलर सीरीज – Udaipur Kiran Hindi

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

बीडा क्षेत्र में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास : मुख्यमंत्री




